शंकर प्रसाद गुप्ता बने मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,बोले सब के सहयोग से बने हैं,गिनाए 3 वर्षों के कार्य

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शंकर प्रसाद गुप्ता बने मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,बोले सब के सहयोग से बने हैं,गिनाए 3 वर्षों के कार्य



शंकर प्रसाद गुप्ता बने मझौली नगर परिषद अध्यक्ष,बोले सब के सहयोग से बने हैं,गिनाए 3 वर्षों के कार्य

रवि शुक्ला,मझौली

जिले के नगर क्षेत्र मझौली में जारी उपचुनाव के अंतिम दौर में चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है और पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता यथावत अध्यक्ष बने रहेंगे। जिसके संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर के फैसला के बाद न्यायिक प्रक्रिया के आदेशानुसार शंकर प्रसाद गुप्ता 19 दिसंबर को नगर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिए।

आपको बता दें उच्च न्यायालय जबलपुर के सिविल रिवीजन नंबर 1110/2025 जिसमें याचिकाकर्ता शंकर प्रसाद गुप्ता विरुद्ध लवकेश सिंह व अन्य के प्रकरण में न्यायाधीश विवेक जैन की बेंच में प्रकरण चल रहा था जिसमें फैसला सुरक्षित रखा गया था जबकि उपचुनाव के लिए लिए चुना चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया गया था जिसके अनुसार नामांकन वापस करने एवं चुनाव चिन्ह वितरण करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन ऐन मौके पर उच्च न्यायालय का फैसला आने से चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई और शंकर प्रसाद गुप्ता को नगर परिषद, मझौली के अध्यक्ष पद का कार्यभार तुरंत ग्रहण करने का आदेश दिया गया था।


नगर अध्यक्ष ने गिनाए 3 वर्षों के निर्माण कार्य का लेखा जोखा


नगर अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम जब इसके पूर्व अध्यक्ष 3 वर्ष 66 दिन रहे तब करोड़ों रुपए के कार्य हमारे कार्यकाल में नगर परिषद में किए गए, चाहे पीसीसी रोड हो डामरीकरण रोड या अन्य कार्य उन्होंने कहा शंकर जी मंदिर से देवी दाई रोड,रजक मोहल्ला में रोड,हनुमान मंदिर रोड,कालोनी बस्ती में डामरीकरण, वार्ड 11 में रोड का निर्माण,महान में घाट निर्माण, साहू बस्ती में,नाली का निर्माण,महादेवन तालाब और पूरैनिहा तालाब का सौंदर्यीकरण, हर घर नल जल ,बिजली जैसे अन्य कई कार्य कराए गए।


सब के सहयोग से बने नगर अध्यक्ष : शंकर  

शंकर प्रसाद गुप्ता से हमारे संवादाता रवि शुक्ला द्वारा जब पूछा गया कि आप कौन से पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं उनके द्वारा कहा गया कि हम भाजपा से पार्षद थे अध्यक्ष सभी केे सहयोग से बने हैं। उनके द्वारा यह नहीं बताया गया कि कौन से पार्टी से अध्यक्ष बनाए गए हैं। आगे उनके द्वारा कहा गया कि अन्य जितने कार्य बचे हुए हैं अब कार्य कराए जाएंगे,नगर परिषद का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ