भ्रष्टाचार को छुपाने भाजपा मंडल अध्यक्ष को बदनाम कर रहा रोजगार सहायक! शिकायत के 6 माह बाद पुराना कथित ऑडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भ्रष्टाचार को छुपाने भाजपा मंडल अध्यक्ष को बदनाम कर रहा रोजगार सहायक! शिकायत के 6 माह बाद पुराना कथित ऑडियो वायरल



भ्रष्टाचार को छुपाने भाजपा मंडल अध्यक्ष को बदनाम कर रहा रोजगार सहायक! शिकायत के 6 माह बाद पुराना कथित ऑडियो वायरल



रवि शुक्ला,मझौली

इन दिनों मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छूही के रोजगार सहायक और खडौ़रा मंडल अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि के लिए हमने दोनों पक्षों की राय जानने की कोशिश की जिस पर ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अनुपम नापित द्वारा मंडल अध्यक्ष राम सजीवन कचेर के ऊपर पैसा मांगने का दबाव का आरोप लगाया था और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई थी वह एक चर्चा का विषय बना हुआ है इस कथित ऑडियो के बारे में जब मंडल अध्यक्ष से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा रोजगार सहायक की सारी पोल खोलकर रख दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है खेत तालाब के नाम पर सरकारी राशि का बंदर बाट किया जा रहा है हितग्राहियों के खेत में तालाब बनवाकर फर्जी मास्टर जारी कर पैसे निकाल लिए जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला सीईओ,सांसद, विधायक,प्रभारी मंत्री तक से की जा चुकी है इसी बात को लेकर रोजगार सहायक पुरानी ऑडियो तोड़ मडोड़ कर वायरल कर रहा है ताकि हमारी शिकायत न करे और न जी जांच कार्यवाही हो।


2 वर्ष पहले का ऑडियो किया जा रहा वायरल:


कथित ऑडियो लगभग 3 दिन से वायरल हो रहा है जिसको लेकर मंडल अध्यक्ष ने बताया की 2 साल पहले का है जब हम मंडल अध्यक्ष नहीं थे, पंचायत में अपने ट्रैक्टर से काम कराए थे जिसका हिसाब किताब करवा रहे थे की हमारा जितना पैसा बकाया है उसी मांग रहे थे उसी का ऑडियो रिकॉर्ड कर अब तोड़ मडोड कर वायरल किया जा रहा है. जो यह निराधार है।


भ्रष्टाचार को छुपाने रोजगार सहायक ने रची साजिश 


ग्राम पंचायत छूही में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत से लेकर सांसद,विधायक तक कर चुके हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि खेत तालाब के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली गई खेत तालाब में हितग्राहियों के बिना जानकारी के ही जेसीबी मशीन से कराकर पैसा निकाल लिया गया. शिकायत के बाद कुछ दिन पहले से कई अखबार के पन्नों में इस खबर का प्रकाशन भी किया गया था इसके बाद ही कथित ऑडियो वायरल हुआ इससे ऐसा लगता है की रोजगार सहायक अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह का कृत्य कर रहे हैं ताकि पंचायत की जांच न हो.और हम भ्रष्टाचार को अंजाम देते रहे।


प्रभारी मंत्री और सांसद के पास की जा चुकी है शिकायत 

ग्राम पंचायत के हितग्राहियों द्वारा प्रभारी मंत्री, सीधी सांसद, कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत की गई थी जिसमें कई हितग्राहियों के खेत तालाब योजना के नाम पर 15 लाख से ऊपर फर्जी मास्टर रोल के जरिए रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव अनुपम नापित द्वारा राशि आहरण करने का आरोप लगाते हुए अन्य बिंदुओं में जैसे जनमन योजना में बैगा परिवारों से आवास योजना के नाम पर मोटी रकम वसूली की शिकायत की गई थी। 

जिला पंचायत ने जारी किया था पत्र 

कार्यालय जिला पंचायत सीधी के पत्र क्रमांक 11505/जि.पी./प्रकोष्ठ 2025 दिनांक 1 अक्टूबर 2025 के तहत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रकीय विभाग सीधी को तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन देने को आदेश जारी किया गया था इसके बावजूद 3 माह बीत जाने के बाद आज दिनांक तक कोई जांच करवाई नहीं की गई। 


ऑडियो वायरल के 6 माह पूर्व हुई थी शिकायत 


कथित ऑडियो वायरल के 6 माह पूर्व जुलाई में ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल से भी की गई थी इसके 6 माह बाद दिसंबर में कथित ऑडियो वायरल करना साफ-साफ या दर्शाता है कि रोजगार सहायक अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऑडियो को वायरल कर रहा है.ताकि हमारे द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कार्यवाही ना हो। 


प्रभारी सचिव की संविदा हुई थी समाप्त 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभारी सचिव अनुपम नापित का मूल पद ग्राम रोजगार सहायक है इसके खिलाफ पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच हुई थी और फर्जीवाड़ा का दुरपयोग साबित होने पर उसकी संविदा समाप्त कर दी गई थी लेकिन कुछ दिन बाद उच्च न्यायालय के स्थगन पर काम कर रहा है। अब खबर प्रकाशन के बाद देखन यह होगा की जिस तरह मंडल अध्यक्ष और ग्राम रोजगार सहायक, प्रभारी सचिव द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है इस पर क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार अधिकारी रोजगार सहायक को छूट दिए रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ