सीधी जिले के इन आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर होगी भर्ती,एमपी ऑनलाइन पोर्टल में करें आवेदन
सीधी
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र दिनांक 29 दिसम्बर 2025 के अनुसार जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों के रिक्त पदों की पूर्ति एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है, जबकि त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 रहेगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु रिक्त केन्द्र
प्रोजेक्ट कुसमी अंतर्गत कुन्दौर-1 एवं फुलवा, मझौली अंतर्गत कंजवार एवं धनौर, सिहावल अंतर्गत खुटेली बैगा बस्ती, बारी कोठार उत्तर टोला, बरबंधा गडाई टोला, भटवा टोला, व्यौहार खांड बैगा बस्ती एवं केसौली, सीधी-2 अंतर्गत बघवारी-2, अधरीगडई बैगान बस्ती, छिरहट बैगान बस्ती, टोनादह, छिवलहा भुतहवा टोला एवं सरेठी-2 तथा रामपुर नैकिन-2 अंतर्गत नौगवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु रिक्त केन्द्र
प्रोजेक्ट कुसमी अंतर्गत भदौरा-2, गोतरा-2, बूटू, सेमरा, डुहू कुरिया, नवा नगर, कुन्दौर-3, लुरघुटी-2, मेडरा-2 एवं पिपरहा, मझौली अंतर्गत ठोंगा-01, चन्दोहीडोल-01 एवं धनौर-01, सिहावल अंतर्गत समरदह-1, हटवा खास-4, मेढौली-3, सरदा-2 एवं भनमारी, सीधी-1 अंतर्गत महाराजपुर कोठार-1, उपनी-2, डेम्हा-3 तथा रामपुर नैकिन-2 अंतर्गत पोड़ी-01, उमरिहा-01 एवं बड़खरा-735 में आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक आवेदिकाएं केवल एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन एवं दावा-आपत्ति ही मान्य होंगे, ऑफलाइन आवेदन अथवा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ