सीधी में जिला निर्वाचन कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर की हो रही भर्ती, 16 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
सीधी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) स्वरोचिष सोमवंशी ने जानकारी दी है कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सीधी में डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) के एक पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद मैट्रिक लेवल-4 (19500-62000 रुपये) के अनुसार होगा, जिसमें आरक्षण की स्थिति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेंडरी अथवा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मेप आईटी द्वारा आयोजित कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण (सीपीसीटी) परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा दिनांक 01 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) की नियुक्ति दिनांक 28 फरवरी 2026 तक के लिए की जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकेगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी के नाम स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, विस्तृत शर्तें एवं अन्य जानकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं। शैक्षणिक योग्यता, मूल निवास, आरक्षण एवं आयु की शर्तें पूर्ण करने वाले आवेदकों का चयन सीपीसीटी परीक्षा में कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची से किया जाएगा। सीपीसीटी परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिन्दी टाइपिंग में क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा, हालांकि टाइपिंग के अंक मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ