विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति के लिए काउन्सलिंग 23 को

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति के लिए काउन्सलिंग 23 को




विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति के लिए काउन्सलिंग 23 को
सीधी।
               जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु दिनांक 12.12.2019 को उच्च श्रेणी शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों तथा अध्यापकों की सूची एजुकेषन पोर्टल से संकलित कर प्रकाशित की गई थी तथा दिनांक 18.12.2019 तक प्राप्त दावा आपत्तियों के आधार पर सुधार किया जाकर अंतिम सूची दिनांक 20.12.2019 को प्रकाशित की गई है।  
             उन्होने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार दिनांक 23.12.2019 को 12.00 बजे दिन से डाइट सीधी में काउन्सलिंग आयोजित होगी। दिनांक 23.12.2019 को बी.ए.सी. तथा जनशिक्षक पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों तथा अध्यापकों का निर्धारित प्रपत्र पर पंजीयन अपरान्ह 2.00 बजे तक किया जायेगा। निर्धारित समय अपरान्ह 2.00 बजे के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी का काउन्सलिंग हेतु पंजीयन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके उपरांत वरीयता अनुसार प्रथमतः उच्च श्रेणी शिक्षकों की काउन्सलिंग की जायेगी।  उन्होने स्पष्ट किया है कि दिनांक 23.12.2019 को काउन्सलिंग में पंजीकृत माध्यमिक शिक्षक व अध्यापकों को ही दिनांक 24.12.2019 की काउन्सलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
          जिनके द्वारा दिनांक 23.12.2019 को अपरान्ह 2.00 बजे तक अपना पंजीयन काउन्सलिंग नहीं कराया जायेगा उन्हें दिनांक 24.12.2019 की काउन्सलिंग में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा। उन्होने समस्त शिक्षकों/अध्यापकों से अपील की है कि दिनांक 23.12.2019 को डाइट सीधी में अपनी योग्यता तथा सेवा से सम्बन्धित यथा नियुक्ति आदेष, संविलियन आदेष, पदोन्नति आदेष, माध्यमिक शिक्षक के पद पर संविलियन आदेष की प्रति सहित उपस्थित होकर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें व काउन्सलिंग हेतु अनिवार्यतः उपस्थित हों।
#Ja

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ