जनपद कार्यालय में आयोजित हुआ सहकारी बैंक का ऋण माफी शिविर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनपद कार्यालय में आयोजित हुआ सहकारी बैंक का ऋण माफी शिविर




जनपद कार्यालय में आयोजित हुआ सहकारी बैंक का ऋण माफी शिविर 

सीधी/मझौली :--जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मझौली का ऋण माफी शिविर जनपद कार्यालय मझौली के परिसर में आयोजित किया गया जहां शिविर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मझौली से संबंध समिति  ताला ,मझौली ,डांगा एवं नौढिया के सूचीबद्ध  ऋणी एवं मृत ऋणी किसानों के प्रकरण में जरूरी दस्तावेज संलग्न किए गए एवं हस्ताक्षर कराए गए वहीं जो कृषक गैर सूची के भी शामिल हुए उनके मामलों में भी उनके प्रकरणों की जांच कर समाधान किया गया।बताया गया कि सूचीबद्ध कृषकों में से 95% किसान या उनके वारिसान शामिल हुए और जरूरी दस्तावेज सम्मिलित किए।शिविर में बैंक द्वारा किसानों के पेयजल एवं चाय-नाश्ता की व्यवस्था की गई है साथ में किसानों की अधिकता को देखते हुए शाम हो गई जिस वजह से अलाव की भी व्यवस्था की गई है।देर शाम तक संबंधित किसान अपने ऋण प्रकरणों में जरूरी दस्तावेजों का मिलान कराते हुए हस्ताक्षर करते देखे गए।

इनका कहना है👇

यह शिविर खासकर उन किसानों के लिए है जिनका गुलाबी फार्म 1  एवं 2 भरा गया था जिसमें कुछ प्रकरणों में ऋणी कृषकों द्वारा पूरे निर्धारित कागजात नहीं जमा किए थे या कि कुछ  ऋणी किसान मृत हो चुके हैं उन्हें भी सूचीबद्ध किया गया है जिनके मामलों में उनके बारिष के आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर एवं मृत किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं भूमि का खसरा या वी1 की छाया प्रति संलग्न करने का आदेश था जिसके तहत 95% सूचीबद्ध किसान या उनके बारिष आ कर अपने मामलों में सत्यापन कराकर हस्ताक्षर किए हैं।
शीलध्वज मिश्रा 
शाखा प्रबंधक 
सेवा सहकारी बैंक मर्यादित शाखा मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ