परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए जिले के सभी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए जिले के सभी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए जिले के सभी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


सीधी।
               जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने लिखित जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए जिले के सभी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले के 210 विद्यालयों को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के प्राचार्यों एवं शिक्षको को एक-एक सेट और विषय शिक्षकों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। 
         मॉड्यूल से अध्यापन कार्य कराये जाने के लिए जिले के समस्त शिक्षकों की प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित की गई है। माह एक दिसम्बर 2019 को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण के अंतर्गत अंग्रेजी विषय में 104, हिन्दी में 137, गणित में 98, विज्ञान में 139 एवं सामाजिक विज्ञान विषय में 137 कुल 615 शिक्षकों को 20 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 
           प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी उन्मुखीकरण में उत्कृष्ट प्राचार्य शम्भूनाथ त्रिपाठी एवं ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी उपस्थित रहें, आयोजित कार्यशाला में ए.पी.सी. डॉ. सुजीत मिश्रा ने बताया कि 9 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2019 तक अर्द्ववार्षिक परीक्षाऐं एवं 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2019 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। दिसम्बर माह में केवल 2 से 8 दिसम्बर तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है। जिले के सभी विषय शिक्षकों से इस समय का संपूर्ण उपयोग किये जाने का आग्रह एवं समर्पित भाव से अपने-अपने जिम्मेदारियों को छात्र एवं क्षेत्र हित में निर्वहन करेंगें।
#JansamparkMP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ