एनआईओएस डीएलएड की अंतिम पूरक परीक्षा का समय सारणी जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एनआईओएस डीएलएड की अंतिम पूरक परीक्षा का समय सारणी जारी





एनआईओएस डीएलएड की अंतिम पूरक परीक्षा का समय सारणी जारी

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड करने वाले अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों की अंतिम पूरक परीक्षा चार जनवरी से शुरू होगी। एनआईओएस ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। एनआईओएस के अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार लिमोने ने कहा कि यह अंतिम पूरक परीक्षाएं 4 से 18 जनवरी तक चलेगी।

सभी परीक्षाएं सायं दो से पांच बजे तक होगी। एनआईओएस की वेबसाइट पर परीक्षा हाल टिकट की डिटेल अपलोड कर दी है, परीक्षा वेबसाइट से अपने परीक्षा हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। विषय कोड 501 की परीक्षा चार, 502 की छह, 503 की सात, 504 की आठ, 505 की नौ, 506 की 10, 507 की 16, 508 की 17 और 509 और 510 विषय कोड की परीक्षा 18 जनवरी को होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ