निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी, 22 को सुबह सात बजे दी जाएगी फांसी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी, 22 को सुबह सात बजे दी जाएगी फांसी




निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी, 22 को सुबह सात बजे दी जाएगी फांसी

दिल्ली।

बीते सात सालों से पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी का इंतजार कर रहा था और अब अदालत ने वो फैसला सुना ही दिया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी करते 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की है।

निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश और पवन को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे जेल नंबर में तीन फांसी होगी। इस दौरान अदालत ने दोषियों के हक का खयाल रखते हुए उन्हें क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए 14 दिन का समय दिया है। इस बीच दोषी क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर सकते हैं।

अदालत का फैसला आने के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे। वहीं निर्भया की मां आशा देवी अदालत के फैसले से बहुत खुश हैं।

आशा देवी ने कहा कि मेरी बेटी को आज न्याय मिल गया। चारों दोषियों को फांसी मिलने से देश में महिलाएं सशक्त होंगी। इस फैसले से लोगों का न्याय पर भरोसा कायम होगा।

वहीं तिहाड़ जेल की तरफ से कहा गया है कि हम मेरठ के एक जल्लाद की मदद लेंगे। कहा कि चारों दोषियों को फांसी देने के लिए हमारे पास उचित व्यवस्था है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ