क्या है कोरोना वायरस ? जानिए बचाव, लक्षण एवं सावधानियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या है कोरोना वायरस ? जानिए बचाव, लक्षण एवं सावधानियां


क्या है कोरोना वायरस ? जानिए बचाव, लक्षण एवं सावधानियां


कोरोना वायरस क्या है?

वायरस हर रूप में हमारे शरीर के सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं और इस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं कि इंसान की मौत भी हो सकती है। कोरोनावायरस वायरस वाकई में वायरस का एक समूह है। कोरोना अंग्रेज़ी के 'क्राउन' से आया है। जिसका अर्थ ताज होता है और इस वायरस की बनावट ताज के समान ही होती है।

कोरोना वायरस के लक्षण:-

बुखार, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, घातक हो सकते हैं ।
यह वायरस शरीर में फैलते फैलते इतना बढ़ जाता है कि शरीर को न्युमोनिया जकड़ लेता है। न्यूमोनिया एक हद तक इतना बढ़ सकता है कि प्राणघातक भी साबित हो सकता है।


सावधानियां-

●व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें।
●साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकैंड तक धोएं।
●कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं।
●बिना धोए हाथों से अपनी आँखें, नाक और मुँह छूने से बचें।
●जो लोग बीमार हैं उनसे निकट संपर्क से बचें। 
बीमार होने पर घर पर रहें।
●खांसी या छींक के दौरान अपना चेहरा ढंक लें और खांसने या छींकने के बाद अपने हाथों को धो लें। 
●अक्सर छुई गए वस्तुओं और सतहों को साफ करें। 
●संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करते समय या काम करते समय एक एन95 मास्क का उपयोग करें।
●यदि आपको कोरोना वायरल संक्रमण का संदेह है, तो मास्क पहनें और तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ