अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले टावर कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों को जेई मड़वास ने पकड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले टावर कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों को जेई मड़वास ने पकड़ा




अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले टावर कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों को जेई मड़वास ने पकड़ा 


मझौली/ मड़वास।

 मामला सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत  मड़वास का है जहां रेलवे लाइन के लिए 132 केवी पावर सप्लाई का टावर का काम चल रहा है, वहीं ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बिना कनेक्शन के ही लाइट की चोरी करते हुए मोटर पंप के साथ पकड़े गए।आपको बता दें कि मड़वास बिजली विभाग को सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई थी कि 132 kv लाइन में काम करने वाले कर्मचारी अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं।इसकी सूचना मिलते ही  जेई मड़वास  राजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा मौके में पहुंचकर मोटर पंप को जप्त किया गया वहीं ठेकेदार को जानकारी होने के बाद जेई से निवेदन करने पर जुर्माना राशि ₹4000 जमा करा कर मोटर पंप को छोड़ दिया गया और दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई करने का  बोला गया  है ।

                इनका कहना है👇

  मेरे को गुप्त रूप से सूचना मिली कि चौकी मड़वास के पीछे जो टावर का काम चल रहा है उसने बिना कनेक्शन के ही मोटर पंप का इस्तेमाल चोरी से किया जा रहा है जो कि मैं मौके में पहुंचकर मोटर पंप को जप्त कर 4000 चार हजार की जुर्माना राशि जमा करवाई और ठेकेदार के अनुरोध से एक बार चेतावनी देकर मोटर पंप को छोड़ दिया गया है।

 राजेंद्र सिंह राजपूत
 जेई मड़वास

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ