कलेक्टर श्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर श्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा




कलेक्टर श्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की


सीधी।
           कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय में की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय सीधी में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि तत्काल सभी व्यवस्थाएँ किया जाना सुनिश्चित करें।    
            कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी तथा उदासीनता और स्वेच्छाचारिता पाये जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नोवल कोरोना वायरस के उपचार के लिये सभी व्यवस्थायें मुस्तैद रखने व लोगों को उससे बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चिकित्सकीय स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए मास्क, पी.पी. किट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
             कलेक्टर श्री चौधरी ने चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय आने वाले व्यक्तियों से अपील किया जाये कि लोग जिला चिकित्सालय सहित अन्य भीड़ वाले इलाकों में बच्चों एवं बुजुर्गों को लेकर अनावश्यक नहीं जायें। अनावश्यक यात्राओं से बचे, संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस. बी. खरे सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिले के नागरिकों से की अपील

अपने परिवेश एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी सभी उपाय करें- कलेक्टर श्री चौधरी


सीधी।

          नोवल कोरोना वायरस के संबंध में शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना वायास से घबरायें नही,स्वच्छता संबंधी सभी उपाय अवश्य करें। उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तेज बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे लक्षण वाले मरीजों को तत्काल निकटतम चिकित्सालय में उपचार के लिये ले जाना चाहिये।      
            कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना वायरस से स्वयं को और दूसरों को बचाने की अपील की। उन्होने बताया कि नोवल कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नही है। सावधानी एव सतर्कता से बचना आसान है। जिला चिकित्सालय सीधी में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें  समस्त आवश्यक उपकरण की उपलब्धता है।जिले में रेपिड़ रिस्पॉस टीम का गठन किया गया है, जो इसके मरीज के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करेगी। समस्त क्षेत्रीय अमले को प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिले में वर्तमान मे कोई संदिग्ध या संक्रमित मरीज आज दिनांक तक नही पाया गया है। अतः घबराए नहीं एवं आवश्यक सावधानियां का पालन करें।
संक्रमण से बचने बरतें विशेष सावधानी______________

कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उपाय की जानकारी देते हुये कहा कि संभावित संक्रमित रोगी के सम्पर्क में न आए, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं, हाथो को साबुन व स्वच्छ पानी से धोऐं, खांसते समय मुहं व नाक पर रूमाल रखें, रूमाल या कपड़ा न हो तो हाथ से ढकना चाहिए ताकि खांसी छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। वार्तालाप करते समय एक हाथ या उससे अधिक की दूरी बनाए रखे ताकि थूंक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न जाए।  
         हाथ मिलाने से बचें, सार्वजनिक स्थानों पर दीवार रेंलिंग आदि को अनावश्यक रूप से छूने से बचे, हाथ मिलाने के बाद तथा किसी संक्रमित वस्तु या स्थान को छूने आदि के बाद हाथ अवश्य धोये। बिना हाथ धोये मुंह एवं नाक को हाथ न लगाये। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। उपरोक्त लक्षण प्रकट होने की स्थिति में भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार, मेला आदि स्थानों पर जाने से परहेज करें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करे, मास्क का उपयोग करे तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।



कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यान-जिला न्यायाधीश श्री सिंह


सीधी।

           कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के संबंध मे जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य मे दिनांक 19.03.2020 को ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर सीधी मे जाकरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।   
            जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का उपाय वर्तमान मे केवल सावधानी बरतना तथा साफ-सफाई रखना ही है। जिला न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय परिसर मे साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण प्रत्येक दिवस कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिला न्यायाधीश द्वारा सम्पूर्ण न्यायालय परिसर मे किसी भी स्थान मे गन्दगी न रहने तथा अनावश्यक भीड एकत्रित न हो पाने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।   
         कार्यक्रम मे विशेषज्ञ के रूप मे उपस्थित डॉ. अनूप मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को  सिर दर्द, सांस लेने मे तकलीफ, छींक, खांसी बुखार, किडनी फेल की समस्यायें होती है। मानव कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलता है, खासने तथा छीकने से, नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूना या हाथ मिलाना, किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूना फिर बिना हाथ धोये अपने नाक मुंह या आखों को छू लेने से संक्रमण का खतरा बढ जाता है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये खॉसने और छीकने के दौरान अपनी नांक व मुह को कपडे अथवा रूमाल से ढके, इस्तेमाल किया हुआ टिश्यू तुरंत बंद कूडेदान मे डालें, अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोये, भीड-भाड वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, फ्लू से संक्रमित हो तो घर पर ही आराम करें, फ्लू से संक्रमित से 01 मीटर तक की दूरी बनाये रखे, पर्याप्त नीद और आराम ले, पर्याप्त मात्रा में पानी तरल पदार्थ और पोषक आहार खायें, डॉक्टर के पास या कपडे से अपना मुह और नांक ढक कर जायें, दूसरे व्यक्ति से मिलते समय हाथ जोडकर नमस्कार करें।
              कार्यक्रम में श्रीमती ममता जैन विशेष न्यायाधीश, सुनील कुमार जैन प्रधान न्यायाधीश, अजयकांत पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश, डी.एल. सोनिया प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, राजेश सिंह चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश, उमेश कुमार शर्मा पंचम अपर जिला न्यायाधीश, विवेक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त मजिस्ट्रेटगण श्रीमती मिनी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय प्रताप सिंह यादव, श्रीमती रेनू यादव, राहुल सिंह यादव, सविता वर्मा, प्रीति पाण्डेय, शशांक नन्दन भट्ट, प्रदीप सिंह परिहार, टेनिंग जज शुभाषु ताम्रकार, विशद गुप्ता, अधिवक्ता पुष्पराज सिंह बघेल व न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।      
          जिला न्यायाधीश नरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार अजयकांत पाण्डेय अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश सीधी, डॉ. अनुराग सिंह एवं विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा के द्वारा जिला जेल सीधी का निरीक्षण किया गया तथा जेल मे निरूद्व बन्दियों को कोरोना वायरस के लक्षणों एवं कोरोना वायरस से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक कुलवंत सिंह धुर्वे द्वारा बताया गया कि जेल मे आने वाले नये बंदियो के लिये पृथक से वार्ड की व्यवस्था की गई है तथा ऐसे बंन्दियों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात ही उन्हें अन्य बंदियो के साथ रखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ