केन्द्रीय संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना के गाीतों पर मान्या को दी बधाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केन्द्रीय संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना के गाीतों पर मान्या को दी बधाई




केन्द्रीय संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना के गाीतों पर मान्या को दी बधाई


सोशल मीडियां में काफी पसंद किये जा रहें है कोरोना गीत
विन्ध्य की सबसे छोटी लोक गायिका है मान्या पाण्डेय


सीधी। विन्ध्य की सबसे छोटी लोक गायिका कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं लांक डाउन का पालन करने अपने-अपने घरों में रहने आदि को लेकर बालकलाकार मान्या पाण्डेय  पाण्डेय ने तीन गाने गाये हैं। जिसको सोशल मीडयां में काफी पंसद किये जा रहें हैं। उक्त गानों को सुनकर केन्द्रीय संस्कृत एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्युट कर,मान्या पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये हैं। जिले के युवा समाजसेवी तुषार द्विवेदी ने मान्या पाण्डेय के कोरोना के गीतो को सोशल मीडियां में पोस्ट किया था। जिसे केन्द्रीय संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल ने सुना और पसंद किया। इसके पूर्व भी विगत वर्ष रीवा में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के समापन अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने मान्या पाण्डेय के गीतो को सुना और कहा कि हमें देश की सबसे छोटी लोक गायिका मिल गई हैं। संस्कृत मंत्रालय की ओर से पूरे देश में मान्या पाण्डेय के लोक गीतों की प्रस्तुती कराई जायेगी। उक्त महोत्सव में विन्ध्य की ओर से मान्या पाण्डेय ने अपने गीतों की प्रस्तुती दी थी। निदेशक संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार,सर्वेस हरे, निदेशक दक्षिण मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र नागपुर,डा.दीपक खिरवड़कर,उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र प्रयागराज,इन्द्रजीत ग्रोवर ने भी मान्या पाण्डेय के लोक गीत सुनकर,उन्हें बधाई दी थी। फिल्म जगत के वरिष्ठ अभिनेता, किरन कुमार,गोविन्द्र नामदेव,रजनीश कुमार,कला समीक्षक गिरजा शंकर,मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय उपाध्याय, एवं राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, रीवा सांसद जर्नादन द्विवेदी, सीधी सांसद रीताी पाठक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिह राहुल भैया,पूर्व पर्यटन मंत्री मध्य प्रदेश सुरेन्द्र सिंह, पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, कमलेश्वर पटेल,सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला आदि भी मान्या के लोक गीत काफी पंसद करते हैं और उन्हें कई बार सम्मानित भी कर चुकें हँ। मान्या पाण्डेय महज 9 वर्ष की उम्र में अब तक करीब 184 गाने रिकार्ड कर चुकी हैं और सौ से ज्यादा मंचों में प्रस्तुती कर चुकी हैं। जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान,वेटी बचावों अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान,स्वच्दता अभियान,स्कूल चलों अभियान,पानी रोको अभियान आदि के गानों की प्रस्तुती कर चुकी हैं।  मान्या पाण्डेय के नाम पर युट्युव चैनल भी है जिसमें उनके दो सौ से ज्यादा गाने अपलोड है और पूरे देश के लोग उनके गानों को पसंद करते और सुनते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ