घर में बनी सीडी धसकने से महिला की मौत बालक की हालत गंभीर,रीवा संजय गांधी में चल रहा उपचार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर में बनी सीडी धसकने से महिला की मौत बालक की हालत गंभीर,रीवा संजय गांधी में चल रहा उपचार




घर में बनी सीडी धसकने से महिला की मौत बालक की हालत गंभीर,रीवा संजय गांधी में चल रहा उपचार


सीधी/ मझौली। घटना मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खमचौरा की है जहां कल शाम घर में बनी सीढी गिर जाने से चपेट में आए एक महिला की मौत हो गई है वहीं एक बालक की स्थित गंभीर होने से रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में उपचार जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार खमचौरा निवासी हरिहर बैस के घर में बनी सीमेंटेड सीढी उस समय गिर गई जब उसकी पत्नी और भतीजा 9 जून की शाम करीब 7:00 बजे उसी सीधी के नीचे बैठे थे जिसके चपेट में आने से दोनों को गंभीर चोटे आई थी जिन्हें आनन-फानन में मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया स्थिति गंभीर होने से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था वहां से रीवा संजय गांधी के लिए रेफर कर दिया गया जहां पहुंचते-पहुंचते कुसुम कली पति हरिहर बैस उम्र 55 वर्ष निवासी खमचौरा थाना मझौली की मृत्यु हो गई। वहीं विमलेश पिता नीलकंठ बैस जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ