नौढिया ग्राम पंचायत की जाच मे सीईओ मझौली की भूमिका संदिग्ध,आरोपी सचिव को जांच मे लाभ पहुचाने का किया जा रहा प्रयास

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नौढिया ग्राम पंचायत की जाच मे सीईओ मझौली की भूमिका संदिग्ध,आरोपी सचिव को जांच मे लाभ पहुचाने का किया जा रहा प्रयास




नौढिया ग्राम पंचायत की जाच मे सीईओ मझौली की भूमिका संदिग्ध

आरोपी सचिव को जांच मे लाभ पहुचाने का किया जा रहा प्रयास

 अग्निवर्षा,मझौली'।

मामला सीधी जिले के मझौली ब्लाक अंतर्गत नौढिया ग्रामपंचायत मे मनरेगा के तहत चल रहे मेढ़ बंधान काम मे मशीन का उपयोग, नावालिग श्रमिको से कार्य कराया जाकर, फर्जी मस्टररोल निकालने की शिकायत सीईओ जिला पंचायत  ए बी सिंह से होने पर सचिव हिमाशु गुप्ता  को जिंप आदेश क्रमांक-8952/सचिव/-स्था/जिंप/फा.न.-207/2020को दिनांक-20/06/2020 को  निलम्बित कर दिया गया था साथ ही सीईओ मझौली जनपद विजय श्रीवास्तव को जिला पंचायत के आदेश  क्रमांक-8950/सचिव--स्था/जि.पं./2020के तहत ग्रामपंचायत नौढिया के मामले मे जांच का आदेश दिया जाकर 26 जून को जिला पंचायत सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर जाच प्रतिवेदन सीईओ को देने का आदेश था लेकिन विजय श्रीवास्तव सीईओं मझौली द्वारा अपने पदीय दायित्वों की धज्जियां उडाते हुए जाच स्थल पर सचिव हिमांशु गुप्ता , सरपंच पति , उपयंत्री के द्वारा ही जांच कराई गई ।जबकी इनके उपस्थित रखने से जांच प्रक्रिया प्रभावित रहने की उम्मीद थी।यही नही जब से यह मामला  सामने आया है सीईओं मझौली विजय श्रीवास्तव निलंवित सचिव हिमांशू  गुप्ता के साथ ही उन्ही के प्राइवेट वाहन में घूम रहे है जांच दिनांक 23 जून 2020 को भी नौढिया ग्राम में जांच के दौरान भी अपने वाहन से न जाकर प्रायवेट वाहन से गए थे। जांच के दौरान निलंवित सचिव, आरोपी सरपंच के पति ,ग्राम पंचायत में पदस्थ उपयंत्री राजेन्द्र वर्मा जिनका सायद स्थानांतरण भी एक हप्ते पूर्व हो चुका है।यदि इनके उपस्थित में जांच की जाती है तो साफ जाहिर है की कही न कही जिम्मेदार इस भ्र्ष्टाचार में संलिप्त है।सवाल यह उठता है कि जब आरोपियो के समक्ष समझाने व बयान दर्ज कराने की पूरी छूट देकर जांच कराई जाएगी तो जनता न्याय की उम्मीद क्या करे?उपरोक्त मामले की जानकारी स्टेट क्वाडीनेटर मनरेगा भोपाल,कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ,कलेक्टर सीधी .सीईओ जिला पंचायत का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कार्यवाही की माग की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ