465 करोड़ रुपये की लागत से बना नए विधानसभा भवन की लाइब्रेरी की सीलिंग गिरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

465 करोड़ रुपये की लागत से बना नए विधानसभा भवन की लाइब्रेरी की सीलिंग गिरी




465 करोड़ रुपये की लागत से बना नए विधानसभा भवन की लाइब्रेरी की सीलिंग गिरी



राँची।

एचईसी स्थित झारखंड विधान सभा भवन की लाइब्रेरी में लगी खराब सेलिंग का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया इससे लाइब्रेरी में रखी मेज और कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो  गई हादसा शुक्रवार 8:30 बजे हुआ इस दौरान भवन में सफाई कर्मी अपने काम में जुटे थे गनीमत रही कि कोरिना  संक्रमण के कारण लाइब्रेरी बंद थी अगर सामान्य दिनों की तरह गतिविधियां होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद भवन निर्माण सचिव प्रवीण टोप्पो नुकसान का जायजा लेने विधानसभा परिसर पहुंचे थे लाइब्रेरी में ताला लगा दिया गया है गौरतलब है कि 12 सितंबर 2019 मोदी ने नए विधानसभा का उद्घाटन किया था। इस घटना के बाद विधानसभा सचिवालय ने पत्र लिखकर मुख्य सचिव और भवन निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी गई है, पत्र में  विधानसभा भवन की खामियां गिनाई गईं, कहा गया है कि पूर्व में भी इस परिसर में आग लगने की घटना हुई थी ऐसे में निर्माण की समीक्षा की जाए। भवन निर्माण में हुई  गड़बड़ियों और हो रही  परेशानियों को देखकर संबंधित संवेदक को उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएं।


465 करोड़ की लागत से बना भवन:-

465 को रुपए की लागत से बना झारखंड विधानसभा का नया भवन देशभर के खूबसूरत भवनों के रूप में है। इसका पूरा परिषद 39 एकड़ में फैला है भवन का 37 फीट ऊंचा गुंबद पूरे देश में अनूठा है तीन मंजिल का इस भव्य भवन में सैकड़ों कमरे हैं वही 400 लोगों के साथ बैठने के लिए बड़ा कान्फ्रेंस हाल है। इस भवन को 165 विधायकों बैठने की क्षमता के अनुरूप बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ