"हमारा घर हमारा विद्यालय" एवं “हमारा घर हमारी प्रयोगशाला” विषय पर वेबीनर आयोजित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"हमारा घर हमारा विद्यालय" एवं “हमारा घर हमारी प्रयोगशाला” विषय पर वेबीनर आयोजित




"हमारा घर हमारा विद्यालय" एवं “हमारा घर हमारी प्रयोगशाला” विषय पर वेबीनर आयोजित



सीधी।

 कोरोना संक्रामण के कारण विद्यालय बंद हैं, छात्रों को पुस्तक वितरण प्रवेश आदि की कार्यवाही स्कूलों द्वारा की जा रही हैl "हमारा घर हमारा विद्यालय" कार्यक्रम अंतर्गत छात्रों का अध्यापन कार्य कराया जा रहा हैl मध्य प्रदेश दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम “क्लासरूम” एवं डिजिलेप व्हाट्सप्प से भी पठन पाठन जारी है। सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा श्री अंजनी कुमार  त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गत दिवस "हमारा घर हमारा विद्यालय" एवं “हमारा घर हमारी प्रयोगशाला” विषय पर वेबीनर आयोजित हुआ। इस वेबीनर में रीवा के पूर्व  प्रोफेसर डॉ. के. एस. तिवारी, पूर्व क्षेत्रीय डायरेक्टर इग्नू द्वारा व्यख्यान दिया गया। 

प्रोफेसर  डॉ. तिवारी एवं जेडी श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विज्ञान में प्रयोगों की अहम भूमिका होती है, किन्तु सामान्य धारणा यह है कि बिना प्रयोगशाला के प्रेक्टिकल नहीं हो सकता है। घर में उपलब्ध सामाग्री, आस पास के विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधे, रसायन आदि से प्रेक्टिकल कैसे हो सकता हैl कोरोना संक्रमण में यह कार्य कैसे हो सकता है इस विषय मे विस्तार से प्रकाश डाला गयाl एपीसी डॉ. सुजीत मिश्रा ने बताया कि इस वेबीनार में विज्ञान विषय एवं विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले सीधी ज़िले के साथ संभाग के सभी ज़िलो से शिक्षक शामिल हुएl उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी, एडीपीसी अशोक तिवारी, सतना एवं सिंगरौली ज़िले के एडीपीसी भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर कृपा शंकर तिवारी का परिचय वरुनेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ