ट्रक चोरों का भंडाफोड़ : जमोड़ी पुलिस ने तीन राज्यों से संपर्क कर चोरी के ट्रक को माल सहित किया बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रक चोरों का भंडाफोड़ : जमोड़ी पुलिस ने तीन राज्यों से संपर्क कर चोरी के ट्रक को माल सहित किया बरामद




ट्रक चोरों का भंडाफोड़ : जमोड़ी पुलिस ने तीन राज्यों से संपर्क कर चोरी के ट्रक को माल सहित किया बरामद


सीधी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंजुलता पटले के निर्देशन मे उपपुलिस अधीक्षक महोदय श्री रमा शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं टीम के द्वारा माल सहित ट्रक को बरामद किया गया। रायपुर छत्तीसगढ़ से सरिया लादकर आ रहा ट्रक सीधी पहुंचने के पहले ही 2 अगस्त की रात बंजारी से गायब हो गया था। ट्रक अनूपपुर जिले के बिजुरी गांव निवासी श्री द्विवेदी का बताया गया। जबकि सरिया आनंद ट्रेडर्स सीधी का लदा था। शहर मे लॉक डाउन होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालक द्वारा उक्त ट्रक को बंजारी में संचालित एस.के. पेट्रोल पम्प मे खड़ा कर दिया गया था। उक्त वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपए बतायी जा रही है वहीं वाहन मे लदे सरिया व अन्य सामग्री की कीमत लगभग 12 लाख 7 हजार रूपए बतायी जा रही है। वहीं खलासी द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1228 को रात के समय लेकर फरार हो गया था। जमोड़ी थाना प्रभारी के अथक प्रयासों के बाबजूद आखिर कर उक्त माल वा ट्रक को खोज कर अनपरा जिला सोनभद्र उ.प्र. से मुलजिम सहित पुलिस अभिरक्षा मे ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्ग दर्शन मे जिले मे पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य लगातार किये जा रहे हैं जिसके चलते पुलिस और आमजनों के बीच विश्वास की एक नयी परिपाटी का निर्माण हो रहा है। वहीं व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा सीधी पुलिस टीम के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया गया है। 

तीन राज्यों मे हुई खोज बीन,  मेहनत लाई रंग -


पीडि़तो के द्वारा उक्त घटना की शिकायत जमोड़ी थाना मे दर्ज करायी गयी। जहॉ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार द्वारा जीतोड़ मेहनत करते हुए बड़े ही सूझ बूझ के साथ शक  के आधार पर सुनियोजित तरीके से मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़ एवं उत्तर प्रदेश मे वाहन की खोज बीन करने लगें। श्री परिहार की मेहनत रंग लाई और अनपरा सोनभद्र मे गिलहरी ढ़ावा के पास वाहन बरामद किया गया। 

सीसीटीव्ही फुटेज पुलिस के लिये बनी मद्दगार -

ट्रक का ड्राइवर प्रवेश यादव अपने खलासी राजेश यादव को ट्रक सुपुर्द करके अपने घर मझौली चला गया जो दिनांक 02 अगस्त की रात करीब 10 बजे माल सहित ट्रक लेकर भाग गया। जो ट्रक चालक व ट्रक मालिक द्वारा उक्त सूचना थाना जमोड़ी में दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना प्रभारी द्वारा अंधेरे मे तीर मारते हुए प्रथम चरण मे लगातार शहर के चारो ओर सीसीटीव्ही फुटेज एवं जन संपर्क व मुखबिर के माध्यम से खोजबीन प्रारंभ की गयी। 
घटना मे ये रहे शामिल -


जिसके आधार पर पता चला की खलासी राजेश यादव बरमबाबा के आशीष जायसवाल और गणेश सेन पिता रामखेलावन सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डडोर थाना मझौली जिला सीधी को लगभग 5 क्विंटल सरिया और 3 क्विंटल जी.आई. तार आरोपी गणेश सेन के पेश करने पर जप्त किया गया तथा आरोपी आशीष जायसवाल फ रार हो गया। पुलिस द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन करते हुए ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन टिकरी, निगरी, सरई, बैढऩ, विंध्यनगर होते हुए उ.प्र. या छत्तीसगढ़ तरफ जा सकता है। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक  द्वारा तत्काल सिंगरौली, वाडफ नगर, रेनुकोट, सूरजपुर छ.ग., अनपरा, शक्तिनगर, हाथीनाला, खडिय़ा, बीजपुर उ.प्र. के थाना प्रभारियों तथा छ.ग. की क्राइम ब्रांच और उ.प्र.के क्राइम ब्रांच पुलिस को फ ोन माध्यम तथा सोसल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना क्रम की जानकारी देते हुए मदद की अपील की गई। वहीं सरिया बेचने और खरीदने वालों से अपने अपने थाना क्षेत्र में तीन राज्य की पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जाने लगी। देखते ही देखते तीनों राज्यों की पुलिस मेहन रंग लाई और जमोड़ी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त ट्रक अनपरा जिला सोनभद्र, उ.प्र. से 10 किमी दूर छ.ग. मार्ग मे एक ढाबा के पास खड़ा है। तत्काल मौके पर जमोड़ी पुलिस पहुचकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया। 
उक्त कार्यवाही मे इनका रहा सराहनीय योगदान -


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व में उ.नि. तरुण बेडिय़ा, प्र.आर. मनोज प्रजापति, आर. दिनकर दुबे, अवनीश सिंह बघेल, बालेन्द्र सिंह, रामचरित पाण्डेय, वीरेंद्र मिश्रा, प्रदीप मिश्रा साइबर सेल, आनंद की सराहनीय भूमिका रही। वहीं सिंगरौली जिले के थाना नवानगर के प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, थाना मोरवा के आरक्षक संजय सिंह परिहार, थाना बैढऩ के आरक्षक जीतेन्द्र सिंह सेंगर तथा संदीप सिंह बघेल, थाना यातायात के आरक्षक विनय सिंह चौहान, थाना अनपरा उ.प्र. के पुलिस स्टाफ  क्राइम ब्रांच उ.प्र., क्राइम ब्रांच छ.ग. का भी योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ