सीधी।।सायबर सेल की तत्परता से फरियादी के खाते में वापस आये 49,990 रूपये

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी।।सायबर सेल की तत्परता से फरियादी के खाते में वापस आये 49,990 रूपये



सीधी।।सायबर सेल की तत्परता से फरियादी के खाते में वापस आये 49,990 रूपये


सीधी।
बीते 17 सितंबर को आवेदक गेदमणि पटेल पिता भोदल प्रसाद पटेल सा. लिलवार थाना अमिलिया ने एसपी पंकज कुमावत के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर के माध्यम से फोन कर पूछा गया कि शर्मा जी आपके साथी है, जो परेशान हैं जिन्हे पैसे की अति आवश्यकता है। मैं सहयोग हेतु आपके खाते में 15000 रूपये भेज देता हूं आप दे देना। अज्ञात आरोपी के झासे में आकर मैने अपना खाता नंबर / एटीएम नंबर एवं कार्ड के पीछे अंकित सीव्हीव्ही नंबर बता दिया जिसके बाद मेरे मोबाईल नंबर पर 49990 रूपये आहरित होने का मैसेज आया। तब मैं चकित होकर तत्काल टोल फ्री नंबर पर भी फोन किया गया परंतु किसी प्रकार की मदद न मिलने से व्यथित होकर आपके पास आया हूॅ। आवेदन पत्र की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर सायबर सेल द्वारा फरियादी से ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त कर संबंधित वाॅलेट/ पेमेन्ट बैंक नोड़ल को भेजा जाकर खाते से आहरित राशि को वापस करने व संबंधित खातें को फ्रीज करने का अनुरोध किया गया। संबंधित वाॅलेट/ पेमेन्ट बैंक नोड़ल द्वारा तत्काल खाते को फ्रीज कर संबंधित ट्रांजेक्शन की राशि पुनः फरियादी के खाते में भेजी गयी जो आज दिनांक को राशि फरियादी के खाते में क्रेडिट हो चुकी है। सायबर सेल सीधी सभी नागरिकों से अपील करता है कि आप अपने खातें से संबंधित जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करे, अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ