निजी स्कूल में मिला बम, सात स्कूलों को उड़ाने की दी गई धमकी, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी स्कूल में मिला बम, सात स्कूलों को उड़ाने की दी गई धमकी, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप



निजी स्कूल में मिला बम, सात स्कूलों को उड़ाने की दी गई धमकी, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप



 पूरे क्षेत्र में उस समय  हड़कंप मच गया जब प्राइवेट स्कूलों में बम मिलने की जानकारी मिली आनन-फानन में जिला प्रशासन उस विद्यालय में पहुंचे जहां बम मिलने की जानकारी मिली थी।
जिले के मेहगांव से एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक प्राइवेट टीडीएस स्कूल में बम मिला है. जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस बम के साथ एक चिठ्ठी भी मिली है, जिसमें 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.  
SDOP राजेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. वहीं ग्वालियर से बम डिफ्यूज दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है. जिस स्थान पर बम रखा है, वहां का CCTV बंद है. बता दें पत्र द्वारा सात स्कूलों में हैंड मेड बम लगाने की धमकी मिली है.
राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद हैं.। बम के साथ एक कागज की मिला जिसमें 7 बड़े स्कूलों में बम रखे जाने को लेकर लिखा गया था।
 
 उस कागज में  लिखा था सात स्कूल ब्लास्ट होंगे बचा लो कौन बचाएगा, मेहगांव में कई जगह बम हटेंगे, लोग मरेंगे, मजा आएगा, पहले तुम बचो भदोरिया जी, इसके बाद बाजार, नमस्ते, खुदा हाफिज।

हालांकि पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिली कि यह बम नहीं है इसको बंम जैसे बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन इसको बम नहीं कहा जा सकता, क्योंकि बम में चार से पांच इनग्रेडिएंट्स होते हैं इसमें एक्सप्लोसिव होता है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है और किसी भी तरह की एनर्जी भी नहीं है इसको खोलने पर केवल मिट्टी मिली है ।  किसी शरारती तत्वों के द्वारा ऐसी हरकत की गई है पुलिस अधिकारियों ने कहा के चिट्ठी के अनुसार आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ