नायब तहसीलदार कुसमी प्राणघातक हमला उपडेट: गिरफ्तारी के लिए टीम की गई गठित देखिये टीम की सूची

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नायब तहसीलदार कुसमी प्राणघातक हमला उपडेट: गिरफ्तारी के लिए टीम की गई गठित देखिये टीम की सूची




नायब तहसीलदार कुसमी प्राणघातक हमला उपडेट: गिरफ्तारी के लिए टीम गठित ,देखिये टीम की सूची





   पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमावत द्वारा दिनांक 01.09.2020 को रात 9:30 बजे नायब तहसीलदार कुसमी लवलेश मिश्रा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपी की पतासाजी हेतु  अंजूलता पटले अति0 पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है । गठित टीम में  चन्द्रगुप्त द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट, उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय थाना प्रभारी कोतवाली सीधी, उप निरीक्षक सुरसरी प्रसाद मिश्रा थाना मझौली, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को थाना मझौली, उप निरीक्षक योगेश मिश्रा चौकी प्रभारी पथरौला  एवं उप निरीक्षक भूपेश बैस चौकी सेमरिया थाना चुरहट हैं।

  उक्त घटना की सूचना पर थाना कुसमी में अपराध कायम किया गया हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की विवेचना अभिनव कुमार बारंगे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी के द्वारा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री  कुमावत द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु  अभिनव कुमार बारंगे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। गठित टीम में  उप निरीक्षक अजय सिंह थाना प्रभारी कुसमी, उप निरीक्षक दीपक बघेल थाना प्रभारी अमिलिया, उप निरीक्षक पवन सिंह थाना प्रभारी कमर्जी, उप निरीक्षक तेजभान सिंह चौकी प्रभारी पोंड़ी थाना कुसमी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत चौकी प्रभारी खड्डी एवं उप निरीक्षक प्रीति साकेत चौकी प्रभारी पड़वास हैं।

  दिनांक 01.09.2020 को रात 9ः30 बजे नायब तहसीलदार कुसमी लवलेश मिश्रा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपी की पतासाजी का हर संभव प्रयास किया गया जो अभी तक पता नहीं चला है जो भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा जिससे अज्ञात आरोपी की पतासाजी हो सके उसे पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत द्वारा 10 हजार रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ