बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,गांवों में अब तक नहीं बंटी मच्छरदानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,गांवों में अब तक नहीं बंटी मच्छरदानी



बीमारियों का बढ़ा प्रकोप,गांवों में अब तक नहीं बंटी मच्छरदानी


 सीधी
सेमरिया सीएससी अंतर्गत गांवों में अब तक मच्छरदानी का वितरण नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि जहां इस समय मौसमी बीमारी सहित मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और जहां देश सहित प्रदेश एवं सीधी जिला कोरोनावायरस से जूझ रहा है। बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है साथ ही मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के लोग शिकार हो रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए हर गरीबों को शासन द्वारा मुफ्त में मच्छरदानी वितरण कराने के लिए हर वर्ष व्यवस्था की जाति है। वहीं विभाग द्वारा चिन्हित गांव में मच्छरदानी बांटने की व्यवस्था की गई है लेकिन सेमरिया सीएससी अंतर्गत कई गांवों के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष मच्छरदानी का समय से वितरण हो गया था लेकिन इस बार अभी तक मच्छरदानी का वितरण नहीं हो पाया।  
सूत्रों द्वारा बताया गया कि सेमरिया समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग डेढ़ से 2 माह पहले सेमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में मच्छरदानी आ गई है लेकिन ना जाने क्यों चिन्हित गांवों में अब तक मच्छरदानी नहीं बट पाई है ? बरहाल किस कारण से मच्छरदानी का वितरण नहीं हो पाया यह तो विभागीय अमला ही जाने लेकिन ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी से समय पर मच्छरदानी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ