किसानों को दिनभर थ्री-फेज बिजली मिलेगी: नरेंद्र मोदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसानों को दिनभर थ्री-फेज बिजली मिलेगी: नरेंद्र मोदी



किसानों को दिनभर थ्री-फेज बिजली मिलेगी: नरेंद्र मोदी


 अहमदाबाद/नई दिल्ली।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में 4 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें पेडिएट्रिक हार्ट हॉस्पिटल, गिरनार रोप-वे, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मोबाइल ऐप फॉर टेली-कार्डियोलॉजी और किसान सूर्योदय योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने कहा, "किसानों को रात के बजाय जब सुबह यानि 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान थ्री-फेज बिजली मिलेगी, तो ये नया सवेरा ही तो है। मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नई कैपेसिटी तैयार कर ये काम किया जा रहा है।"खेती के लिए दिन में बिजली सप्लाई देने के लिए गुजरात सरकार ने हाल ही में किसान सूर्योदय योजना का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत किसानों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली मिलेगी। इसके लिए 2023 तक ट्रांसमिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए सरकार ने 3,500 करोड़ का बजट मंजूर किया है।

पेडिएट्रिक हार्ट हॉस्पिटल, यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च से जुड़ा हुआ है। 470 करोड़ रुपए की लागत से यूएन मेहता इंस्टीट्यूट का एक्सपेंसन किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर इंस्टीट्यूट में बेड की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी। यह देश का सबसे बड़ा सिंगल सुपर स्पेशिएलिटी कार्डिएक टीचिंग इंस्टीट्यूट भी बन जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ