शुरू नहीं हो सकी कपास की नीलामी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शुरू नहीं हो सकी कपास की नीलामी



शुरू नहीं हो सकी कपास की नीलामी 


खंडवा।

कृषि उपज मंडी में दशहरे के बाद भी कपास की नीलामी शुरू नहीं हो सकी है। समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी के लिए 2071 से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है लेकिन सीसीआई का किसी भी कपंनी से अनुबंध नहीं होने के कारण खरीदी शुरू नहीं हुई है। स्थानीय व्यापारी भी कपास खरीदी नहीं कर रहे हैं। मंडी में सामान्यत: अक्टूबर में कपास की नीलामी शुरू हो जाती है। सीसीआई की खरीदी देरी से ही होती है लेकिन स्थानीय व्यापारी कपास खरीदी शुरू कर देते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मंडी प्रबंधन व्यापारियों को मनाने में लगा है, ताकि किसानों को बाहर कम दाम में कपास नहीं बेचना पड़े। सीसीआई की खरीदी में समर्थन मूल्य पर कपास का भाव 5500 रुपए से ज्यादा है लेकिन मंडी के बाहर फिलहाल कपास 4500 रुपए के भाव में बिक रही है। मंडी में नीलामी नहीं होने और त्योहारों के कारण किसान मजबूरी में कम दाम पर ही जिनिंग इकाइयों में सीधे पहुंचकर कपास बेच रहे हैं। इससे किसानों को प्रति क्विंटल एक हजार रुपए कम भाव मिल रहा है। इस बारे में  जयराम वानखेडे, प्रभारी सचिव, कृषि उपज मंडी, बुरहानपुर का कहना है कि सीसीआई को नीलामी शुरू करने के लिए स्मरण पत्र भेजा है। मंडी शुल्क कम नहीं होने के कारण फिलहाल व्यापारी मंडी में कपास खरीदी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। फिर भी हमारा प्रयास है कि किसानों के हित में कपास नीलामी जल्द शुरू कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ