गाजे बाजे के साथ भक्तों ने माँ दुर्गा को दी विदाई , इन नदियों में हुआ माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाजे बाजे के साथ भक्तों ने माँ दुर्गा को दी विदाई , इन नदियों में हुआ माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन




गाजे बाजे के साथ भक्तों ने माँ दुर्गा को दी विदाई , इन नदियों में हुआ माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन


(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।


शारदीय नवरात्रि पर नौ दिनों तक व्रत,पूजन,अर्चन के बाद श्रद्धालुओ ने रुंधे गले के साथ मंगलकामनाओ के साथ पूजा पंडालो में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को समिति के सदस्यों एवम भक्तों ने अनुष्ठानों को पूरा कर गाजे बाजे के साथ दशहरे के अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया ।दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कुसमी अंचल के विभिन्न नदी घाटों जिनमे गोतरा अष्ठभुजी मंदिर के समीप गोपद नदी घाट,कुसमी के समीप लरखेड़ी गोपद नदी  घाट,हरचोका के बनास नदी घाट पर किया गया हलाकि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर रविवार से  ही पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ 4 बजे दिन से  शुरू हो गया था जो सोमवार दशहरा एवम आज मंगलवार दशहरे  के दूसरे दिन भी दुर्गा प्रतिमाओ को विसर्जित करने का क्रम जारी रहा दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने वाहनों के माध्यम से निकाली गयी शोभायात्रा में धार्मिक और रीमिक्स गीतों पर नाचते और गाते भक्तों का खूब जोश दिखा माँ के जयकारों की गूंज से कुसमी के गाँव गाँव भक्तिभाव से झूम उठा सबसे ज्यादा 143 मूर्तियो का विसर्जन गोतरा गोपद नदी में की गईं जहां रविवार को 4,दशहरे के दिन 123,एवम मंगलवार दशहरे के दूसरे दिन 16 मूर्तियों का विसर्जन किया गया वहीँ कुसमी के लरखेड़ी गोपद नदी तट पर 31 ,हरचोका बनास नदी में 28 मूर्तियों को विसर्जित किया गया हजारो हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने विसर्जन से पूर्व माँ की पूजा अर्चना कर उनके दर्शन किये इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे जहाँ कुसमी पुलिस द्वारा सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त रहा जगह-जगह नदी घाटों के किनारे पुलिस के जवान देर शाम तक पूरी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद रहे जो एलाउंस के माध्यम से लोगों को गहरे पानी मे जाने से रोकते रहे सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी के निर्देशन में मूर्ति विसर्जन का समय सुबह 7 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक ही दिया गया था।
 जिसका अक्षरशः लोग पालन भी करते देखे गए और तय समय के भीतर ही मूर्ति का विसर्जन किये कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा, तहसीलदार संजय मेश्राम, एस डी ओ पी रामखिलावन शुक्ला थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के द्वारा मूर्ति विसर्जन वाले स्थलों का जायजा लिया गया इस दौरान भा ज पा कुसमी के मंडल अध्यक्ष रामानुज पनाड़िया,जल उपभोक्ता अध्यक्ष एवं भा ज पा जिला मंत्री इन्द्रप्रकाश गुप्ता छोटे,कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला,मंदिर समिति अध्यक्ष दूलम नाथ गोस्वामी,उपाध्यक्ष रामलाल साकेत,सचिव दिनेश शुक्ला,कोषाध्यक्ष रामशुशील शुक्ला,शिवमूरत विश्वकर्मा,शिवमूरत गोस्वामी,सरपंच शंकर सिंह के साथ प्रधान आरक्षक मोतीलाल रावत,आरक्षक,आशिफ खान,अक्षय तिवारी ,गोतरा सचिव बी के शुक्ला,शंकरपुर सचिव श्रीकांत शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा विसर्जन स्थल में अन्य समाजसेवी जनो ने भी प्रशासन का मदद किये जिनमे अजीत सिंह बघेल (मुरारी)संतकुमार जायसवाल बजबई,शैलेन्द्र तिवारी पोंड़ी,संजय गोस्वामी,अशोक गोस्वामी ,जितेंद गोस्वामी,लालबहादुर गोस्वामी,राकेश गोस्वामी सहित अन्य लोग शामिल हैं।

अष्ठभुजी मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता------


दशहरे के दिन गोतरा में स्तिथ सुप्रसिद्ध अष्ठभुजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ तड़के 5 बजे से ही शुरू हो गयी थी जो अनवरत रूप से शाम तक बनी रहे मान मनौती पूरा होने पर लोग कथा का श्रवण करने के साथ कोई बैंड बाजा बजवा रहा था तो कोई ज्वार का विसर्जन करने तो कोई कन्या भोज एवम भंडारे का आयोजन किया था मूर्ति विसर्जन के बाद भक्तों ने माँ अष्ठभुजी का दर्शन किये पूरा मंदिर परिसर भक्तिभाव से गुंजायमान था मंदिर परिसर के पास स्तिथ बाजार के दुकांनो में भी भारी भीड़ बनी हुई थी नारियल,रेवड़ी,चुनरी,धूपबत्ती के साथ फलों की जमकर बिक्री हुई  जिससे दुकानदारों की भी  चांदी रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ