बीएमओ डॉ आर बी सिंह ने दिखाई हरी झंडी ग्राम सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने निकाला मलेरिया रथ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीएमओ डॉ आर बी सिंह ने दिखाई हरी झंडी ग्राम सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने निकाला मलेरिया रथ



बीएमओ डॉ आर बी सिंह ने दिखाई हरी झंडी ग्राम सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने निकाला मलेरिया रथ


(✍️संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।


सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  ग्राम सुधार समिति की  जिला अध्यक्ष वंदना मिश्रा सचिव बृजेन्द्र मिश्रा  संमन्वयक जीतेन्द सिहं के मार्ग दर्शन पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा जनजागरुकता के लिये  मलेरिया रथ निकाला गया  जिसको  कुसमी के बी एम ओ डॉक्टर आर.बी .सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र  से रवाना किया जहा कुसमी अस्पताल  के समस्त  स्टाफ उपस्थित थे।आपको बता दें कि ग्राम सुधार समिति संस्था के फेमली हेल्थ इण्डिया गोदरेज द्वारा  लगातार चलाया जा रहा है जिससे कुसमी अंचल  के लोग जागरूक हो रहे है।इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं मे त्रिभुवन सिंह एवं रमेश कुमार साहू,रामबहादुर प्रजापति  के साथ अन्य कार्यकर्ताओ के द्वारा  जूरी रौहाल ,मेडरा,गाजर गोली, पहरी,कोडार गुडुआधार सहित अन्य गांव गाँव में पहुँचकर  महिला पुरुष ग्रामीण  जनो को  मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू चिकनगुनिया से लोग कैसे बच सकते हैं इसके से बचने के उपाय बताए गए हैं एवं कहा गया है कि अपने घरों के आसपास पानी न जमा होने दें तथा मच्छरदानी का हमेशा इस्तेमाल करें एवं मलेरिया के लक्षण दिखने पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे जाकर जाच कराये इसके बाद की कोई दवा स्तेमाल करे,तथा बरसात के इस मौसम मे गर्म पानी का सेवन करते रहे,मलेरिया के संबंध मे कार्यकर्ताओ के द्वारा विस्तृत जानकारी ग्रामीणो को दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ