एस डी एम, सी ई ओ की उपस्थिती में कुसमी जनपद में हुई बैठक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एस डी एम, सी ई ओ की उपस्थिती में कुसमी जनपद में हुई बैठक



एस डी एम, सी ई ओ की  उपस्थिती में कुसमी जनपद में हुई बैठक


(✍️संतोष तिवारी)सीधी।

कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, एस डी ओ आर बी नागर, सहायक खाद्य निरीक्षक दलप्रताप सिंह,समिति प्रबंधक कुसमी एवम वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता,पोंड़ी समिति प्रबंधक दीपेंद्र सिंह(सिंटू),उपयंत्री अनित दीपांकर, राजेन्द्र नर्रे,लेखाधिकारी जे पी झारिया,पंकज मिश्रा की उपस्तिथी में जनपद सभागार में सचिवों की बैठक आयोजित कर कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी द्वारा 14 वे वित्त के तहत पंचायतो में हुए निर्माण कार्यों की जानकारी,पँचायत द्वारा निर्माण कार्यों में खर्च की गई राशि की जानकारी के साथ 30 अक्टूबर तक जो सामुदायिक शौचालय अधूरे हैं उन पंचायतो के सचिवों को पूरा करने के निर्देश दिए गए साथ ही पंचायतो को 15 वे वित्त में मिलने वाली सम्पूर्ण  राशि के 75 प्रतिशत राशि को पँचायत के विकास कार्यों के तहत पुलिया पी सी सी समतलीकरण ,बाउंड्रीबाल का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं इस दौरान एस डी एम सिन्हा ने मूर्ति विसर्जन के दिन सभी सचिवों को नदी घाट के किनारे शांतिपूर्ण ढंग से मूर्तियों को प्रवाहित करने के निर्देश दिए गए इस दौरान सचिवों में  विपिन सिंह बघेल,के पी सिंह,बी के शुक्ला, रामभद्र शुक्ला,राजेश मिश्रा,शिवप्रताप यादव,के के द्विवेदी,सुखेन्द्र कुमार वैश्य,सुनीत शुक्ला,विनीत भूर्तिया,मोतीलाल गुप्ता,रामशुशील पटेल,राजकुमार गुप्ता,हर्षनारायनण सिंह (रिंकू),रामबहादुर सिंह ,धनराज सिंह मनोज यादव,सहित अन्य सचिव उपस्तिथ थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ