माफियाओं पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, 1500 वर्गफुट भूमि पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त,अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 20 लाख की पांच सौ वर्गफिट भूमि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माफियाओं पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, 1500 वर्गफुट भूमि पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त,अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 20 लाख की पांच सौ वर्गफिट भूमि



माफियाओं पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, 1500 वर्गफुट भूमि पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त,अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 20 लाख की पांच सौ वर्गफिट भूमि


जबलपुर ।
 माफिया के विरूद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में कलेक्टर IAS Karmveer Sharma  के निर्देश पर आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त दल ने गोहलपुर में नाली एवं आम रास्ते की 500 वर्ग फुट भूमि सहित कुल 1500 स्क्वेयर फिट जमीन पर हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। 
अवैध निर्माण हटाने की यह कार्यवाही सुबह से शुरू की गई थी जो दोपहर तक चली। एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में गोहलपुर थाने का पुलिस बल सहित नगर निगम का अतिकम्रण विरोधी अमला भी मौजूद था।
 तहसीलदार अधारताल प्रदीप मिश्रा के अनुसार हटाया गया अवैध निर्माण सरताज कन्सट्रक्शन एण्ड कंपनी पार्टनर्स मोहम्मद एफराज खान वल्द अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती द्वारा जबलपुर मार्बल्स के नाम से किया गया था। इसके लिये नगर निगम से अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही में मोहम्मद एफराज खान बल्द अब्दुल रज्जाक के कब्जे से मुक्त कराई गई नाली एवं रास्ते की 500 वर्गफुट शासकीय भूमि की कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ