मझौली से नागपुर के लिए भागी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने पकड़कर किया परिजनों के हवाले

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली से नागपुर के लिए भागी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने पकड़कर किया परिजनों के हवाले

मझौली से नागपुर के लिए भागी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने पकड़कर किया परिजनों के हवाले


सीधी।
एक गंभीर घटना क्रम में मझौली से भागी युवती को नागपुर जाने के लिए सीधी शहर छोड़ने के पूर्व ही कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़कर युवती के परिजनों को सुपुर्द किया गया।
बीते 26 नवंबर को थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पीडी सोनवंशी को शहर गश्त के दौरान पुराना बस स्टैंड सीधी में एक संदिग्ध युवती बैठे मिली जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सविता बैगा पिता शुभम बैगा उम्र साढ़े 18 वर्ष ग्राम चरकी थाना मझौली बताई। जिससे बस स्टैंड में बैठने का कारण पूछा गया तो आनाकानी करने लगी परंतु बार-बार पूछने पर थोड़ी देर बाद बताई कि वह घर से नागपुर जाने के लिए निकली थी परंतु बस ना आने के कारण यहां पर बैठी है। जिस पर गश्त अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली एवं कंट्रोल रूम को सूचना दी गई एवं कंट्रोल रूम द्वारा थाना मझौली को उस लड़की के बारे में जानकारी दी गई जिसके पश्चात मझौली पुलिस द्वारा ग्राम चरखी के सरपंच से बात कर उक्त लड़की के संबंध में जानकारी चाही गई तो पता चला कि उसी दिन लड़की अपने घर से रुष्ट होकर कहीं चली गई है। जिसके बाद परिजनों से संपर्क कर उन्हें सीधी बुलाकर युवती को भागने के पूर्व ही परिजनों के सुपुर्द किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ