28 नवंबर को पांड और एक दिसंबर को मड़वास में आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

28 नवंबर को पांड और एक दिसंबर को मड़वास में आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत



28 नवंबर को पांड और एक दिसंबर को मड़वास में आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत


  अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने  बताया कि  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले के सभी तहसीलों में क्रमबद्ध तरीके से राजस्व लोक अदालतों के आयोजन किया जाएगा। जिनमें हल्का बार पटवारियों द्वारा संधारित किए जाने वाली नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी से प्रकरणों का मिलान करते हुए समीक्षा की जाएगी। 

   जारी कार्यक्रम अनुसार अगली राजस्व लोक अदालत  28 नवंबर को न्यायालय तहसीलदार मझौली की ग्राम पाड़ एवं 1 दिसंबर को न्यायालय नायब तहसीलदार मड़वास की मड़वास में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार नायब तहसीलदार मझौली अंतर्गत जोबा में दिनांक 03.12.2020 को, तहसीलदार रामपुर नैकिन अंतर्गत बघवार में 05.12.2020 को, नायब तहसीलदार हनुमानगढ़ अंतर्गत हनुमानगढ़ में 08.12.2020 को, नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन अंतर्गत कंघवार में 10.12.2020 को, तहसीलदार चुरहट अंतर्गत पड़खुरी 586 में 15.12.2020 को, नायब तहसीलदार चुरहट अंतर्गत लकोड़ा में 17.12.2020 को, तहसीलदार बहरी अंतर्गत दाडिया में 22.12.2020 को, नायब तहसीलदार बहरी अंतर्गत कुबरी में 24.12.2020 को, तहसीलदार सिहावल अंतर्गत बघोर में 26.12.2020 को, नायब तहसीलदार सिहावल अंतर्गत पहाड़ी में 29.12.2020 को, तहसीलदार कुसमी अंतर्गत टमसार में 31.12.2020 को, नायब तहसीलदार पोड़ी अंतर्गत पोड़ी में 02.01.2021 को एवं तहसीलदार गोपद बनास सीधी गिर्द प्रथम अंतर्गत हड़बड़ों सिरसी में 05.01.2021 को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 

  श्री पंचोली ने निर्देशित किया है कि संबंधित न्यायालय के समीक्षा एवं निरीक्षण के समय संबंधित रीडर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, आपरेटर, वासिल वाकी नवीस, संबंधित शाखा लिपिक न्यायालय के  प्रकरण लेकर उपस्थित रहेगें एवं संबंधित पटवारी अपने प्रत्येक गांव की नामांतरण पंजी एवं राजस्व प्रकरण पंजी अद्यतन लेकर उपस्थित रहेंगें।  संबंधी पीठासीन अधिकारी स्थल पर उपस्थित होकर बैनर, पोस्टर, टेंट एवं कुर्सी आदि बैठने की व्यवस्था करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ