ब्लैकमेलर संजय रैकवार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौपा गया ज्ञापन,फर्जी शिकायत के नाम पर करता है खुले आम अवैध वसूली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्लैकमेलर संजय रैकवार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौपा गया ज्ञापन,फर्जी शिकायत के नाम पर करता है खुले आम अवैध वसूली



ब्लैकमेलर संजय रैकवार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौपा गया ज्ञापन

फर्जी शिकायत के नाम पर करता है खुले आम अवैध वसूली

सिटी कोतवाली में दर्ज है अवैध वसूली के कई पुलिस प्रकरण


सीधी।
 आदतन शिकायतकर्ता, फर्जी शिकायतों के नाम पर अवैध वसूली करनें वाला संजय रैकवार के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करानें को लेकर जिले के समाजसेवी एवं मीडिया कर्मियों नें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को ज्ञापन सौंपा। जिस पर पुलिस अधीक्षक नें दिए गए ज्ञापन की जांच करानें व संजय रैकवार पर कार्रवाई करनें का आश्वासन दिया। जिले के वरिष्ट पत्रकार बृजेश पाठक, आरबी सिंह, मनोज पाण्डेय, आदित्य सिंह, सचिन मिश्रा, संजीव मिश्रा, हरीष द्विवेदी, कनिष्क तिवारी, रमाराम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, नीलांबुज पाण्डेय, हरीष मिश्रा, अरुण गुप्ता, शिवपूजन मिश्रा, जनार्दन तिवारी, शुभाष तिवारी, शरद गौतम, जगन्नाथ द्विवेदी, आदर्श गौतम, राविन्द्र पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, आशीष तिवारी, मनोज शुक्ला, सनिस सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, रजनीश तिवारी, रामलखन गौतम, हरिश्चन्द्र मिश्रा, अजय मिश्रा, कृपाशंकर तिवारी, अमित सिंह अध्यक्ष मध्यप्रदश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी, अरविंद सिंह, संतोष तिवारी, संजय सिंह परिहार, संजय पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी आदि मीडिया कर्मियों नें लिखित आवेदन देकर आदतन शिकायतकर्ता एवं ब्लैकमेलर संजय रैकवार के द्वारा किए जा रहे कृत्यों की जांच करानें एवं उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करानें की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि सतना जिले का मूल निवासी संजय रैकवार, सीधी में किराए से माकान लेकर फर्जी पत्रकार बनकर शासकीय कर्मचारियों व आम जनता को प्रताडि़त कर अवैध वसूली करता है। संजय रैकवार के पास शिकायत के नाम पर अवैध वसूली करनें के अतिरिक्त और कोई काम नहीं है। इसी से उसका जीवन यापन होता है। ज्ञापन के द्वारा इस बात की भी जांच की मांग की गई कि संजय रैकवार जिस साप्ताहिक अखबार का संपादक बनकर अधिकारी कर्मचारियों को गुमराह कर अवैध वसूली करता है वह अखबार कहां से प्रिंट होता है और कहां से प्रकाशित होता है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। वह मुद्रक एवं प्रकाशन का गलत पता डालकर आम जनता को गुमराह कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी आदित्य नारायण सिंह नें बताया कि  संजय रैकवार पूर्व से एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत है किन्तु वह विधि व्यवसाय करने के स्थान पर सागर के मोती का स पादक बन गया जो कि पूरी तरह नियम के विरूद्ध कृत्य है। जिले के लोगों को समाचार प्रकाशन का भय दिखाकर एवं झूठी व मनगढ़त खबरों का प्रकाशन कर अवैध वसूली करता हैं। यह कि संजय रैकवार के द्वारा समाचार प्रकाशित करने एवं सिटी कोतवाली सीधी में दर्ज पुलिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये जनस पर्क संचालनालय,मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा आपने आदेश क्रमांक 8243/जंसंसं/अधि./2014,भोपाल दिनांक 12 दिसंबर 2014 को जिला स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता निरस्त कर दी गई थी। श्री सिंह नें बताया कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी में पदस्थ अधिकारी अयोध्या प्रसाद पाण्डेय की फर्जी शिकायत कर, की गई शिकायत को वापस लेनें के नाम पर ब्लैकमेलिंग करता था। जिसकी शिकायत अयोध्या प्रसाद पाण्डेय के द्वारा सिटी कोतवाली सीधी में की गई। जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा संजय रैकवार पर अपराध क्रमांक 542/14, दिनांक 10 जून 2014 की धारा 384 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध है। इतना ही नहीं संजय रैकवार के द्वारा अपनी नैनो कार एमपी 53-सीए 2480 को बोलेरो गाड़ी बना कर जिला निर्वाचन कार्यालय से डीजल की पर्ची प्राप्त करने पर जिला न्यायालय के द्वारा धारा 420 का प्रकरण भी पंजीवद्ध कराया गया था। श्री ङ्क्षसह नें बताया कि संजय रैकवार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी व मनगढंत शिकायत कर उन्हें लोकायुक्त व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की जांच करानें की धमकी देकर अवैध वसूली करता है। यही नहीं महिला कर्मचारियों पर अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में कर उन्हें बदनाम करनें की भी धमकी दी जाती है। उन्होंनें बताया कि संजय रैकवार के द्वारा अधिकांश विभागों में फर्जी एवं मनगढंत सैकड़ों शिकायतें आए दिन की जाती है। जिसके कारण विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ