भदौरा में लाखों की पानी टंकी बनी शो पीस ग्रामीणों को नही मिल रहा लाभ, क्लेम्प चूड़ी फटने से पानी की सप्लाय बन्द

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भदौरा में लाखों की पानी टंकी बनी शो पीस ग्रामीणों को नही मिल रहा लाभ, क्लेम्प चूड़ी फटने से पानी की सप्लाय बन्द



भदौरा में लाखों की पानी टंकी बनी शो पीस ग्रामीणों को नही मिल रहा लाभ, क्लेम्प चूड़ी फटने से पानी की सप्लाय बन्द


(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।

-लोंगो को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने कई लाखों रुपये खर्च कर भदौरा में पानी टंकी तो बनाई गई है लेकिन पी एच ई विभाग के प्रशासनिक लचर व्यवस्था और उदासीनता के चलते अनुपयोगी साबित हो रही है साल भर से पहले पी एच ई विभाग द्वारा भदौरा गाँव मे कई कई लाखो रुपये की लागत से नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था  लेकिन साल भर से ज्यादा का समय बीत गया इस पानी टंकी का उपयोग नही हो पा रहा है दिखावे के लिए ठेकेदार द्वारा बोर से कई महीनो पहले सिंगल पाइप के माध्यम से कनेक्शन किया गया  कनेक्शन के माध्यम से 15 से 20दिन तक ही  पानी की टंकी से ग्रामीणों को पानी दिए गए थे लेकिन जिस पाइप कनेक्शन से पानी की सप्लाई होनी थी उसी ज्वाइंट वाले जगह में रेडीमेट क्लेम्प चूड़ी लगाया गया था जो फट जाने से विभाग द्वारा दुबारा क्लेम्प लगवाना उचित नही समझा गया ऐसे में अब भदौरा की नल जल योजना विभागीय जिम्मेदारो द्वारा  औपचारिकता में निभा दिया गया है नतीजा भदौरा के कई सैकड़ा  ग्रामीण जन नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं स्तिथी यह है कि अभी तक पी एच ई विभाग ने टँकी को पंचायत को भी हैण्ड ओभर नही किया है जिससे समस्या और ज्यादा ही बनी हुई है वहीँ मामले में नाराज ग्रामीणों ने भी पी एच ई अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं पानी की यही समस्या रही तो आने वाल दिनों में ग्रामीण जनो को पीने का पानी उपलब्ध हो पाना असंभव होगा ।

पानी की होती है किल्लत,100 रुपये की क्लेम्प लगाना उचित नही समझा ----

भदौरा के ग्रामीणो की माने तो गर्मी और ठंडी के दिनों में पानी की बहुत ही  ज्यादा किल्लत होती है  रहवासी बताते हैं कि गाँव में  जगह -जगह बोर होने की वजह से  मुहल्लों के हैंडपम्प पानी की जगह हवा उगलते हैं साथ ही कुओं का पानी का जलस्तर काफी नीचे होने के साथ कई कुँए सुख गये हैं  जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है ग्रामीणों ने मीडिया से बताया कि उन्होंहे क्लेम्प चूड़ी खराब होने की जानकारी कई बार पी एच ई के अधिकारियों को देने के  साथ ,होने वाली पानी की किल्लत से अवगत कराने नल जल को तत्काल चालू करने को लेकर आगाह भी किया गया है लेकिन आज तक जिम्मेदारों ने न तो 100 रुपये की मिलने वाली  नए क्लेम्प चूड़ी को लगवाना उचित समझा गया न ही इस समस्या पर कोई पहल उठाना मुनासिब समझा गया।-

इनका कहना है

(1) अमृतलाल साहू(ग्रामीण)-------नल जल के तहत कनेक्शन तो हुआ लेकिन हम लोगों को पानी नसीब नही है गत पिछले महीने  15-20 दिन तक पानी की सप्लाई चालू हुई इसके बाद बन्द हो गई । 
(2)मोतीलाल जायसवाल(ग्रामीण) --------------पानी की बहुत ज्यादा समस्या है गांव में  जगह -जगह बोर होने के चलते पानी की बहुत बड़ी समस्या है हैण्डपम्प भी है तो 200 मीटर दूर है पानी समलाई वाली जगह में रेडीमेट क्लेम्प लगाई गई थी जो कई दिनों से खराब पड़ी है जिसको अब विभाग के अधिकारी दूसरा क्लेम्प नही लगा रहे हैं अगर लोहे की क्लेम्प लगाई जाय जिससे पानी की  समस्या से निजात मिल सकता है।
(3)शिवकुमार साहू -------नाम के लिए पानी टंकी बनी है हमारे मुहल्ले में 10 से  ज्यादा घर हैं जहाँ पानी की विकट समस्या है 1 महीने हो गए नल जल योजना को बन्द हुए नाम के लिए 15 दिन तक चालू किया था लेकिन अब बन्द हो गया ।
(4)रामनरेश प्रजापति------नल जल योजना के तहत पानी की टँकी तो बनी है लेकिन इसका लाभ हम लोगों को नही मिल पा रहा है हमारे मुहल्ले में सैकड़ो लोग निवासरत हैं जहाँ पानी की लगातार समस्या बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ