सीधी: शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की शिकायत कर ब्लैकमेल करने वाले संजय रैकवार की एसडीएम करेंगे जांच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की शिकायत कर ब्लैकमेल करने वाले संजय रैकवार की एसडीएम करेंगे जांच



सीधी: शासकीय अधिकारी एवं  कर्मचारियों की शिकायत कर ब्लैकमेल करने वाले संजय रैकवार की एसडीएम करेंगे जांच


सीधी।
 जिले के शाासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की फर्जी एवं असत्य शिकायत कर की गई शिकायत के नाम पर अवैध वसूली करने एवं लोकायुक्त व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले ब्लैकमेलर संजय रैकवार के विरोध में समाजसेवियों एवं मीडिया कर्मियों नें कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कलेक्टर के द्वारा एसडीएम गोपाद बनास को ब्लैक मेलर संजय रैकवार के कृत्यों की जांच के निर्देश दिये गये हैं। एसडीएम गोपद बनास ज्ञापन के सभी बिन्दुओं की गहराई से जांच करेगें। जिले के सभी मीडियां कर्मी एक जुट होकर ब्लैकमेलर के खिलाफ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत कर,पूरे प्रकरण की जांच की मांग की हैं।  जिसमें बृजेश पाठक, आरबी सिंह, मनोज पाण्डेय, आदित्य सिंह, सचिन मिश्रा, संजीव मिश्रा, हरीष द्विवेदी, कनिष्क तिवारी, रमाराम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, नीलांबुज पाण्डेय, हरीष मिश्रा, अरुण गुप्ता, शिवपूजन मिश्रा, जनार्दन तिवारी, शुभाष तिवारी, शरद गौतम, जगन्नाथ द्विवेदी, आदर्श गौतम, राविन्द्र पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, आशीष तिवारी, मनोज शुक्ला, सनिस सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, रजनीश तिवारी, रामलखन गौतम, हरिश्चन्द्र मिश्रा, अजय मिश्रा, कृपाशंकर तिवारी, अमित सिंह अध्यक्ष मध्यप्रदश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी, अरविंद सिंह, संतोष तिवारी, संजय सिंह परिहार, संजय पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी आदि शामिल हैं। ब्लैकमेलर संजय रैकवार के द्वारा खबर प्रकाशित करने के नाम पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने की शिकायत एवं सिटी कोतवाली सीधी में दर्ज पुलिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये जनसम्पर्क संचालनालय, मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा आपने आदेश क्रमांक 8243/ जंसंसं/ अधि./2014,भोपाल दिनांक 12 दिसंबर 2014 को जिला स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता निरस्त कर दी गई थी। इसके साथ ही जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी में पदस्थ पूर्व सीईओ अयोध्या प्रसाद पाण्डेय की संजय रैकबार, फर्जी एवं असत्य शिकायत कर, उन्हें परेशान करता था और की गई शिकायत को वापस लेनें के नाम पर ब्लैकमेलिंग करता था। जिससे परेशान होकर अयोध्या प्रसाद पाण्डेय ने सिटी कोतवाली सीधी में शिकायत कर दी। उक्त शिकायत की जांच में संजय रैकवार ब्लैकमेलिंग करने का दोषी पाया गया जिसे आधार पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सीधी के द्वारा अपराध क्रमांक 542/14, दिनांक 10 जून 2014 की धारा 384 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध है। संजय रैकवार के विरूद्ध गाली,गलौज करने एवं झूठी शिकायत पर ब्लैकमेल करने के कई अन्य प्रकरण भी सिटी कोतवाली में की गई है जिसकी पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही हैं। 


सीसीबी बैंक सीधी की कर चुका है सैकड़ों शिकायतें



आदतन शिकायतकर्ता एवं ब्लैकमेलर संजय रैकवार के द्वारा जिला केन्द्रीय सहकारी बैक सीधी में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ झूठी एवं फर्जी सौ से ज्यादा शिकायतें कर चुका हैं। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक  ब्लैकमेलर संजय रैकवार के आय का मुख्य श्रोत बन चुका हैं। यहां जो भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ होते है सबसे पहले उनकी झूठी शिकायतें कर उनको डराने का काम करता है और फिर सीईओं को पटा कर अन्य कर्मचारियों को परेशान कर उनसे मोटी रकम ऐठता हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीधी के नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएम गौतम ने इस संबंध में बताया कि मै अभी एक हप्ता पूर्व ही सीईओं का प्रभार लिया हूं और मेरे फर्जी एवं असत्य शिकायतें संजय रैकवार द्वारा की जाने लगी हैं जबकि मै संजय रैकवार को जानता तक नही कि वह कौन व्यक्ति है। श्री गौतम ने बताया कि हमारे बैंक एवं सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संजय रैकवार की झूठी एवं असत्य शिकायतों एवं प्रताडऩा के शिकार हैं। उन्होंने बताया कि बैक के कई कर्मचारी संजय रैकवार की प्रताडऩा से तंग आ कर पुलिस अधीक्षक सीधी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किये हैं और इस बात की जानकारी बैक के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी को भी दी जा चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ