चौकी प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौकी प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन




चौकी प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन


मझौली

 मामला मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास का है जहां विगत दिनों सीमांकन करने गए पटवारियों से सही नाथ जो किए जाने की बात कहे जाने पर सामान बातचीत होने के कारण पटवारियों द्वारा एक अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस चौकी मड़वास में एफ आई आर कराया गया जहां पर पदस्थ चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अधिवक्ता के साथ मारपीट करते हुए अपशब्द एवं गालियों का प्रयोग किए जाना बताया गया है उक्त घटनाक्रम को लेकर मझौली अधिवक्ता संघ के द्वारा अधिवक्ता के जेल जाने के उपरांत मझौली कुसमी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौप कारवाही की मांग की गई है। सौपे गए ज्ञापन पत्र में लेख किया गया है कि विगत दिनों सीमांकन करने गए पटवावारियो लक्ष्मण कोल, व शिवप्रसाद सिंह गोड़ द्वारा कूट रचित नीति से नायब तहसीलदार मड़वास रोहित सिंह परिहार के निर्देश पर पुलिस चौकी मड़वास पहुंच कर एडवोकेट राधेश्याम गुप्ता निवासी नदहा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई जहां बिना जांच किए ही चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह द्वारा धारा 294,186,189,506,एंव भा.द. वि.3/1 अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता को उसके घर से मारपीट कर पुलिस चौकी मड़वास लाया गया जहां पर उसके लात मुक्के एवं डंडे से मारपीट की गई तथा उसके परिचितों के सामने अभद्र गाली दी गई तथा न्यायालय में पेश किए जाने उपरांत जेल भेज दिया गया जिससे समूचे अधिवक्ता संघ को आघात पहुंचा है ज्ञापन पत्र सौप मांग की गई है की 1 हफ्ते के अंदर जांच का चौकी प्रभारी मड़वास अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार मड़वास रोहित सिंह परिहार पटवारी लक्ष्मण कोल, शिवप्रसाद सिंह गोड, के खिलाफ समुचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ता संघ अग्रिम क़दम उठाए जाने हेतु मजबूर हो जाएगा। ज्ञापन पत्र सौंपे पर जाते समय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला , महेंद्र सिंह गौतम, शंखधर दुवेदी, लक्ष्मी भूषण तिवारी, संजय सिंह ,पवन तिवारी, रामसखा शुक्ला, अखिलेश जयसवाल, कमलेश सिंह, रमेश शर्मा, परमानंद शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, कमलेश रजक ,प्रवीण तिवारी, अशोक सिंह,अखिलेश द्विवेदी, उमेश पांडे ,राजमणि सिंह, आकाश सिंह, भैया लाल यादव, राजेश द्विवेदी, अंशुमान तिवारी, एसके पांडे, महेंद्र तिवारी, आदि के साथ आधा सैकड़ा अधिवक्ता शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ