सेना में भर्ती हुए युवकों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथों हुआ सम्मान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सेना में भर्ती हुए युवकों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथों हुआ सम्मान



सेना में भर्ती हुए युवकों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथों हुआ सम्मान


सीधी।
यूं तो विद्यार्थी जीवन से ही हर बालक का सपना होता है कि वो किसी न किसी क्षेत्र में जाकर अपना, घर परिवार व देश का नाम रोशन करे। वहीं जब मेहनत लगन के साथ गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलकर सपना साकार होने की कगार पर पहुंचा है तो उस खुशी का अनुमान शायद दूसरा सटीक नहीं लगा सकता है। इन सब बातों से परे बात जब मां भारती के चरणो में अपने आप को आहूत करने की हो या देश की आन बान शान की रक्षा में 24 घंटे लगातार सेवा देने की हो तो वो जुनून, वो जज्बा अपने आप में अलौकिक होता है। 
ऐसे ही खुशी के पल सोमवार को जे. सिंह कंपटीशन एकेडमी डीपी कंपलेक्स सीधी में देखने को मिला जहां विद्यार्थियों की जो परीक्षा पूर्व में जबलपुर में हुई थी और 16 नवंबर को परीक्षा के परिणाम खुलने के बाद सभी उत्साहित दिखे संस्था के दर्जनों विद्यार्थियों का चयन भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी हेतु होना बताया जा रहा है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी सीधी अंजू लता पटले ने सेना में चयनित इन सभी युवकों का सम्मान किया तथा उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

इनका हुआ चयन

सोमवार को भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी हेतु प्रकाशित हुए परीक्षा परिणाम के द्वितीय चरण में जे. सिंह कंपटीशन एकेडमी के विद्यार्थियों में सतेंद्र साहू पिता राम बहोर साहू निवासी बैरिहा भड़रिया, मनीष जायसवाल पिता मणिराज जयसवाल निवासी कोठार, धीरेंद्र सिंह गहरवार पिता राजबलि पटेलपुल, वंश बहादुर सिंह पिता सुखलाल भड़सेड़ी, धर्मराज केवट सलैया पटपरा, वीरेश पटेल पिता अशोक पटेल सलैया पटपरा जितेंद्र सिंह पिता महेंद्र प्रताप सिंह परिहार अमरवाह, अभय नामदेव पिता प्रकाश नामदेव पड़ैनिया, सतीश द्विवेदी पिता सुरेश द्विवेदी हिनौती, प्रियांशु तिवारी पिता भरत लाल समदा, सुजीत सिंह चौहान, हिमांशु सिंह चौहान, संदीप यादव सहित अन्य शामिल हैं। इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों ने एकेडमी के संचालक नीतीश गुप्ता एवं अन्य गुरुजनों को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ