सीधी जिले में दिसम्बर माह में होगा ‘‘फिट इण्डिया कैंपेन’’ का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में दिसम्बर माह में होगा ‘‘फिट इण्डिया कैंपेन’’ का आयोजन



सीधी जिले में दिसम्बर माह में होगा ‘‘फिट इण्डिया कैंपेन’’ का आयोजन


‘‘फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज’’ थीम पर कार्यक्रम होंगे आयोजित


   युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की योजनान्तर्गत म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार फिट इण्डिया कैम्पेन माह दिसम्बर 2020 के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की उपस्थिति में दिनांक 28.11.2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समस्त विभाग, जनसामान्य एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। 

   पुलिस अधीक्षक श्री कुमावत ने बताया कि दिनांक 01.12.2020 को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक मिनी मैराथन दौड़/पैदल चाल/मध्यम दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के खेल मैदान से गांधी चौक, लालता चौक से पुराना हनुमान मंदिर से कोतवाली रोड सम्राट चौक, अस्पताल चौक होते हुये उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में समापन होगा। इसी प्रकार 05 दिसम्बर 2020 को साईक्लिंग छत्रसाल स्टेडियम से गांधी चौराहा पटेल पुल, ऊंची हवेली, अमहा चौराहा से कोतवाली रोड होते हुये वापस छत्रसाल स्टेडियम में, दिनांक 13 दिसंबर 2020 को योग/प्राणायाम पुलिस परेड ग्राउण्ड में, दिनांक 14 से 19 दिसंबर तक आत्म रक्षा प्रशिक्षण मार्शल आर्ट मानस भवन/छत्रसाल स्टेडियम में, 15 दिसंबर 2020 को वालीवाल पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में, 27 दिसंबर 2020 को साईक्लिंग पुलिस लाईन सीधी से अस्पताल चैराहा, अम्बेडकर चौक, केन्द्रीय विद्यालय रोड होते हुये गांधी चौराहा पुराना गल्ला मण्डी कोतवाली रोड होते हुये सम्राट चौक से वापस पुलिस लाईन में तथा 31 दिसम्बर 2020 को पैदल चाल/मध्यम दौड़ पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड सीधी से सम्राट चौक से पुलिस परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

  इसी के अनुसार विकासखण्ड स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग, अन्य विभाग एवं जनसामान्य के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ