हिंदी दिवस: हिंदी व्याकरण: जानिए हिंदी दिवस एवं मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिंदी दिवस: हिंदी व्याकरण: जानिए हिंदी दिवस एवं मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है



हिंदी दिवस: हिंदी व्याकरण:  जानिए हिंदी दिवस एवं मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है


(1) 
हिंदी दिवस 14 सितंबर को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

 (2)अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है।

(3) भारत में अंग्रेजी को राजभाषा का दर्जा नागालैंड एवं मिजोरम में दिया गया है।

(4) हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का विचार सर्वप्रथम बंगाल में उदित हुआ है ।

(5)केंद्रीय अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा संस्थान हैदराबाद में स्थित है।

(6) प्रथम हिंदी सम्मेलन भारत में 1975 ईस्वी में नागपुर में हुआ था।

(7) हिंदी में आशुलिपि के जन्मदाता राधेलाल द्विवेदी  हैं।

(8) संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य 'महाभारत' है।

(9) हिंदी का प्रथम बड़ा महाकाव्य 'पद्मावत, है  ।

(10) विश्व का आदि महाकाव्य 'रामायण' को तथा आदिकवि 'बाल्मीकि' को माना जाता है।

(11) हिंदी भाषा पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार ( चिदंबरा हेतु) पाने वाले भारतीय सुमित्रानंदन पंत थे।

(12) भारत के प्रथम राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त हैं ।

(13)हिंदी साहित्य में सुकुमार कवि के नाम से सुमित्रानंदन पंत जाने जाते हैं।

(14) आधुनिक युग का तुलसी मैथलीशरण गुप्त को कहा जाता है ।

(15)हिंदी का आदि कवि मीराबाई को कहा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ