उज्जैन: 25 लीटर हाथ भट्टी दारू एवम 500 किलो महुआ लाहन जप्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उज्जैन: 25 लीटर हाथ भट्टी दारू एवम 500 किलो महुआ लाहन जप्त




उज्जैन: 25 लीटर हाथ भट्टी दारू एवम  500 किलो महुआ लाहन जप्त

उज्जैन  ।
कलेक्टर  श्री आशीष सिंह के निर्देश  पर  अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु  जिले के आबकारी दल एवं पुलिस बल के साथ अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रह निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई  के  लिए उज्जैन के अतिसंवेदनशील ग्राम गोंदिया ,कंदारिया, पान बिहार और कागदी कराडिया  में प्रातः कालीन दबिश दी गई । सहायक  आयुक्त  श्री  हर्षवर्धन  राय  ने  बताया कि  दबिश में  कच्ची दारू बनाते हुए चालू भटिया मिली ।मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा कर विवेचना में लिए गए जिसमें कुल 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मंदिरा बनाने के उपयोग में लाए जाने वाला महुआ लहान 500 किलो जप्त किया गया ।इसी प्रकार 3  दिसंबर को  ही आबकारी बल द्वारा सुबह 4:00 बजे दबिश का आयोजन किया गया उज्जैन जिले के व्रत आबकारी घटिया के ग्राम भान बड़ोदिया, गुनाई खालसा, पिपरिया बीछा ,घोंसला ,बरखेड़ी बाजार जगोटी खेड़ा खजुरिया में दबिश दी गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के अंतर्गत 3 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए जिसमें कुल 7 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं दारू बनाने के उपयोग में लाए जाने वाला 500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया संपूर्ण कार्रवाई आबकारी विभाग के उप निरीक्षक हनुमान सिंह चौहान आर के शुक्ला प्रणव जैन कृतिका द्विवेदी निमिषा परमार एवं श्रीमती संगीता राठौर द्वारा आबकारी बल के सहयोग से की गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ