शासकीय स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट पूर्ण, सीधी जिले में 42 हजार छात्रों ने दिया टेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शासकीय स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट पूर्ण, सीधी जिले में 42 हजार छात्रों ने दिया टेस्ट



शासकीय स्कूलों के कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट पूर्ण, सीधी जिले में 42 हजार छात्रों ने दिया टेस्ट


सीधी।

   जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लोक शिक्षण आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में दिनांक 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक रिवीजन टेस्ट आयोजित हुये। इस टेस्ट में प्रश्न पत्र राज्य स्तर से प्राचार्यो को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये विद्यालय द्वारा प्रश्न पत्र को डाउन लोड कर निर्धारित दिनांक को टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट में विद्यार्थियों को किताबों के साथ प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा दी गई थी। विद्यार्थी घर में भी बैठ कर रिवीजन टेस्ट दिये है। सीधी जिले मे कुल 42665 छात्र परीक्षा में शामिल हुये इनमें 38165 छात्र स्कूल में उपस्थित होकर परीक्षा दिये जबकि 4125 विद्यार्थी घर से परीक्षा दिये। इस परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित किये जायेगे इस लिये छात्रों ने परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई। रिवीजन टेस्ट का परिणाम 5 दिसम्बर 2020 तक जारी होगा जिसे प्राचार्य द्वारा विमर्श पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

  उन्होने बताया कि अगला रिवीजन टेस्ट दिसम्बर एवं जनवरी माह में आयोजित होगा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो फरवरी माह में प्री बोर्ड परीक्षायें आयोजित होगी। सभी प्राचार्यों को वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से अवगत कराया गया है। प्राचार्यो को यह भी कहा गया है कि रिवीजन टेस्ट के आधार पर इस वर्ष के परीक्षा परिणाम का लक्ष्य भी निर्धारित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ