खराब मौसम से किसानों में चिंता,गेहूं सहित अन्य अनाज की बोनी करने किसानों को नहीं मिल रहा मौका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खराब मौसम से किसानों में चिंता,गेहूं सहित अन्य अनाज की बोनी करने किसानों को नहीं मिल रहा मौका



खराब मौसम से किसानों में चिंता,गेहूं सहित अन्य अनाज की बोनी करने किसानों को नहीं मिल रहा मौका

 सीधी।
जिले में गत दिनों से बूंदाबांदी के चलते मौसम खराब बना हुआ है। मौसम में खराबी के चलते बोनी का कार्य पिछ्ड़ता जा रहा है। किसानों द्वारा खेतों को बोनी के लायक तैयार किया गया था किंतु असमय हुई वर्षा के चलते खेत अभी भी गीले पड़े हुए हैं। ऐसे में बोनी हो पाना संभव नहीं है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बोनी का समय काफी पीछे चला गया है जिसका अनाज उत्पादन पर भी असर पड़ता अभी से दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में धान की खेती के बाद खेतों को तैयार कर गेहूं सहित अन्य अनाज के बोने का दौर शुरू होता है और यह दौर महीनों तक जारी रहता है। किंतु इस वर्ष की बोनी गत वर्ष की तुलना में अभी तक कम हो पाई है। जिसका मुख्य कारण असमय वर्षा होना बताया जा रहा है। जिस प्रकार से मौसम बना हुआ है उससे अभी लग रहा है कि यह बोनी अभी और पीछे हटेगी। कारण यह की खेत अभी तक बोनी की स्थिति में नहीं पहुंच पा रहे हैं पानी खेतों में जमा है। जिसके चलते किसान मौसम खुलने का इंतजार कर रहा है।

असमय वर्षा का फसलों पर प्रभाव

गत दिवस असम हुई वर्षा से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अरहर की फसल प्रभावित होती दिख रही है। कई खेतों में फसल गिर गई है खासतौर पर अरहर की फसल पानी बरसने के कारण गिर गई है पानी के बाद फसलों में नए पत्ते फूटने लगते हैं। ऐसे में उपज पर असर पड़ता है। चना व अन्य फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव दिखता नजर नहीं आ रहा है। गेहूं की बोनी पिछड़ने के साथ ही अरहर की फसल प्रभावित होती दिख रही है। किसानों के अनुसार यदि मौसम दो-चार दिन में नहीं खुलता तो गेहूं की बोनी का सीजन बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा और फिर खेतों की बोनी करने का कोई मतलब नहीं निकलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ