गोमती की आड़ में बेचता था नशीली दवा, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोमती की आड़ में बेचता था नशीली दवा, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

गोमती की आड़ में बेचता था नशीली दवा, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

 सीधी।
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान संजीवनी के तहत बीते सोमवार को कमर्जी पुलिस द्वारा नशीली कफ सिरप बेचने वाले आरोपी राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बीते 30 नवंबर को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंह को सूचना मिली की पटपरा बाजार मे राकेश मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्रा 23 साल निवासी धकडी अपने गोमती की आड़ मे नशीली कफ् शिरप ऑनरेक्स का व्यापार कर रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह द्वारा टीम गठित कर तत्काल दबिश दी गई तो 31 सीसी नशीली कफ् शिरप ऑनरेक्स मिली जिसके विक्रय के संबंध में वैध कागजात ना होने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कमर्जी मे आरोपी के विरुध 5/13 ड्रग्स एक्ट एवम 8/21, 22 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ