सीधी:हैंडपंप में पानी भरने को लेकर विवाद,दबंगों ने घर में घुसकर लाठी ,डंडे से बुजुर्गों को पीटा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:हैंडपंप में पानी भरने को लेकर विवाद,दबंगों ने घर में घुसकर लाठी ,डंडे से बुजुर्गों को पीटा



सीधी:हैंडपंप में पानी भरने को लेकर विवाद,दबंगों ने घर में घुसकर लाठी ,डंडे से बुजुर्गों को पीटा



 सीधी।
कमर्जी थाना अंतर्गत बीते 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे के लगभग हैंडपंप में पानी भरने के विवाद को लेकर दबंगों ने बुजुर्ग दंपति को जमकर पीटा है। जहां जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती है।
 जानकारी के अनुसार नौगांवा निवासी रामाधार गुप्ता एवं उनकी पत्नी प्रेमवती गुप्ता 27 सितंबर को हैंडपंप में पानी भरने गए थे तभी सैकूल बक्स नामक व्यक्ति गाली गलौज करने लगा तथा हैंडपंप में पानी नहीं भरने को बोला। इसी बात को लेकर पीड़ित द्वारा हैंडपंप को सरकारी संपत्ति बताकर पानी भरने लगे इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। वहीं सैकुल बक्स नामक आरोपी ने फोन कर साथियों को बुला लिया। बुजुर्ग दंपत्ति हैंडपंप में जब पानी भरने लगा तभी आरोपी द्वारा बुलाए गए जहूर बख्श, रमजान मोहम्मद, सुहाली बक्स, नजीर बख्श निजाम अली कुछ महिलाओं को लाकर नल की घेराबंदी कर लिये। वहीं आरोपियों के साथियों द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति की बाल्टी उठाकर बाहर फेंक दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा जहां आरोपी के अन्य साथी पथराव करने लगे तभी बुजुर्ग दंपत्ति जब पानी छोड़ घर के अंदर भागा उसी दरमियान आरोपियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति रामाधार गुप्ता एवं प्रेमवती गुप्ता को जमकर पीटा। इसी दरमियान बुजुर्ग दंपत्ति के पुत्री व पुत्र बचाने लगे तो आरोपियों के साथी पीड़ित के घर से ही लोहे की रॉड और लाठी डंडा लेकर मरने लगे जिसमें पीड़ित रामाधार गुप्ता उनकी पत्नी प्रेमवती गुप्ता बहू सरस्वती गुप्ता एवं नातिन गायत्री गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जहां ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में डायल हंड्रेड को सूचना दिया गया। डायल हंड्रेड की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है। वहीं आरोपियों द्वारा रिपोर्ट करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई है तथा पीड़ित जैसे ही जिला चिकित्सालय रवाना हुए वैसे ही आरोपियों ने उनके घर पर पथराव करके पूरे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पूरे मामले को लेकर कमर्जी पुलिस जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ