आदिवासी विकास विभाग सीधी में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के रिक्त पदों हेतु करें आवेदन,जानिए नियम एवं अंतिम समय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदिवासी विकास विभाग सीधी में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के रिक्त पदों हेतु करें आवेदन,जानिए नियम एवं अंतिम समय



आदिवासी विकास विभाग सीधी में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के रिक्त पदों हेतु करें आवेदन,जानिए नियम एवं अंतिम समय



सीधी।
   सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि आदिवासी विकास विभाग सीधी अंतर्गत संचालित हाई स्कूलों में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 का संस्थावार पद रिक्त है। रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की व्यवस्था की जानी है।

 उन्होने बताया कि विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत शा.हाई स्कूल डेवा में अंग्रेजी, पुरईनडोल में अंग्रेजी, गणित एवं संस्कृत, पिपराही में अंग्रेजी एवं संस्कृत, धुपखड में अंग्रेजी एवं संस्कृत, दुआरी में अंग्रेजी, कोटा में अंग्रेजी एवं गणित, दुबरीकला में अंग्रेजी एवं संस्कृत, भदौरा में अंग्रेजी एवं गणित, बहेराडोल में अंग्रेजी एवं हिन्दी, केशलार में अंग्रेजी तथा मेडरा में अंग्रेजी के लिए एक-एक पद रिक्त है।

  उन्होने बताया कि आवेदक को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। बी.एड एवं डी.एड उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन पत्र संबंधित प्राचार्य के कार्यालय में 28 जनवरी 2021 तक जमा किये जावेगे। आवेदन संबंधी विशिष्ट विद्यालय में प्रस्तुत करेंगे तथा आवेदन के साथ दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति एवं स्कोर कार्ड संलग्न करेंगें। विद्यालय प्राचार्य मैरिट सूची अनुसार चयनित जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा गतवर्ष में कार्यरत अतिथि शिक्षक जिनका बोर्ड परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से अधिक रहा हो। अतिथि शिक्षक की व्यवस्था पर प्राथमिकता दी जावेगी।

  अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग सीधी में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ