अंतत: चुरहट के नायब तहसीलदार को हटाया गया,अधिवक्ता संघ की बड़ी जीत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंतत: चुरहट के नायब तहसीलदार को हटाया गया,अधिवक्ता संघ की बड़ी जीत



अंतत: चुरहट के नायब तहसीलदार को हटाया गया,अधिवक्ता संघ की बड़ी जीत



अधिवक्ता संघ ने चक्का जाम कर मनाया काला दिवस 

 सीधी।
चुरहट अधिवक्ता संघ द्वारा बीते एक पखवाड़े से चुरहट के नायब तहसीलदार के खिलाफ जारी अनशन और प्रदर्शन का अंततः कल 1 जनवरी शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया और जिला कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को वहां से स्थानांतरित कर दिया।
कल शुक्रवार 1 जनवरी को अधिवक्ता संघ चुरहट अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन में बैठा रहा। कल के क्रमिक अनशन में वरिष्ठ अधिवक्ता रामायण प्रसाद मिश्र एवं जितेंद्र सिंह शंकु एवं अन्य अधिवक्ता साथियों ने पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम एवं काला दिवस मनाते हुए संघर्ष जारी रखा।
 इसी तारतम्य में रीवा बीछी मार्ग एवं तहसील मार्ग को चक्का जाम करके बाधित किया एवं चक्काजाम के कुछ घंटों बाद ही जिला प्रशासन को जैसे ही खबर लगी तो नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को हटाने को लेकर जो मांग अधिवक्ता संघ चुरहट की थी उस मांग को पूरा करते हुए कलेक्टर सीधी द्वारा आदेश जारी किया गया कि तहसील चुरहट में पदस्थ शिव शंकर शुक्ला तहसीलदार को जिला कार्यालय नजूल तहसीलदार सीधी में पदस्थ किया जाता है एवं श्री मणिराज सिंह बागरी तहसील चुरहट को तहसील चुरहट का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
 अधिवक्ता संघ चुरहट ने अपनी जिन मांगों को संघर्ष जारी रखा आखिरकार अधिवक्ता संघ को उनके संघर्षों में सफलता प्राप्त हुई। अधिवक्ता संघ चुरहट के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू अपनी मांगों को लेकर कर्तव्य निष्ठा के साथ डटे रहे एवं उन्ही के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन पर क्रमिक अनशन का संचालन किया जा रहा था। नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को चुरहट तहसील से अन्य तहसील में स्थानांतरित करने के लिए जो संघर्ष अधिवक्ता साथियों द्वारा किया गया उस पर नायब तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला को सीधी नजूल शाखा में पदस्थ किए जाने की खबर जैसे ही मिली वैसे ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।  जिसके बाद एसडीएम चुरहट ने धरना स्थल पर आकर अनशन में बैठे दो अनशनकारी अधिवक्ताओं को नारियल का जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। आज के इस चक्का जाम एवं काला दिवस मनाने के लिए अधिवक्ता संघ चुरहट के वरिष्ठ अधिवक्ता साथी बृज भूषण प्रसाद द्विवेदी, एसपी सिंह, राम लखन पटेल, संतोष पांडे, विजय सिंह पटेल, ओपी मिश्रा, प्रवीण नामदेव, हेमराज पटेल, राम नरेश पटेल, बद्री प्रसाद मिश्र, सुदर्शन पटेल, शंभू प्रसाद प्रजापति, लालमन पटेल अंजनी कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, राजीव सिंह, संतोष कुमार पांडे, हरिशंकर पांडे, लाल बहादुर सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राजपाल पटेल, वीपी द्विवेदी, विजेंद्र सिंह, प्रेम नारायण पांडे, लालमणि विश्वकर्मा, दद्दी साकेत, अशोक सिंह, सुरेंद्र कुमार पटेल, राम नारायण त्रिपाठी, राजेंद्र, सुधांशु सोनी, रमेश सिंह, गजराज पटेल, राजेश बहादुर सिंह, आदित्य भान सिंह, पीएल सोनी, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, समर बहादुर पटेल, दयाशंकर गुप्ता, शेषमणि नामदेव, राजमल शुक्ला आदि अधिवक्ता साथी के बढ़-चढ़कर चक्का जाम हड़ताल में शामिल हुए एवं जैसे ही अधिवक्ता संघ की मांग पूरी हुई वैसे ही संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि हड़ताल समाप्त की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ