शिव सैनिकों ने पकड़ा पशु तस्कर वाहनों को, सीधी जिले में पशु तस्करी का फिर खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिव सैनिकों ने पकड़ा पशु तस्कर वाहनों को, सीधी जिले में पशु तस्करी का फिर खुलासा



शिव सैनिकों ने पकड़ा पशु तस्कर वाहनों को, सीधी जिले में पशु तस्करी का फिर खुलासा



सीधी
शिवसेना जिला इकाई द्वारा तस्करी कर बूचड़खाने ले जाए जा रहे पालतू पशुओं से लदे दो वाहनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। 
शुक्रवार की रात तकरीबन 10:30 बजे शिव सैनिकों ने दो वाहनों को जिसमें गाड़ी क्रमांक एमपी 53 जीए 3391 मिनी ट्रक एवं दूसरी गाड़ी क्रमांक एमपी 53 जीए 3754 को रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी चौकी अंतर्गत खबर सेन घाट के पास में पकड़ा। 
शिवसेना के जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध तरीके से पशुओं से भरा मिनी ट्रक जा रहा है जिसमें तत्काल रात्रि के 10.30 बजे भंवरसेन पुल के ऊपर शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा पशु तस्करों की गाड़ी रुकवाकर संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा सूचित किया गया। जिसमें बिना देरी किए एएसपी अंजुलता पटले को फोन पर जानकारी दी गई। एएसपी ने बिना देरी किए रामपुर थाना प्रभारी को जानकारी दी जिसमें मौके में थाना प्रभारी ने पहुंचकर दोनो गाडिय़ों को खड्डी चौकी में खड़ा करवा दिया है। श्री पांडेय ने ये भी कहा कि पूरे प्रदेश में.सबसे ज्यादा सीधी जिले में पशु तस्करी होती है, जिसमें कहीं ना कहीं क्षेत्र के थाना प्रभारियों सहित बहुत से ऐसे अधिकारियों की लापरवाही से यह तस्करी खुलेआम चल रही है। श्री पांडेय ने जानकारी दी कि पशु तस्करों को पकडऩे में अहम भूमिका विधान सभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला, युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, मोहम्मद रईस खान, भरत तिवारी, अख्तर रजा महेंद्र वस्य, राजकुमार तिवारी, राजू तिवारी, अजमत अली की रही इस दौरान कई अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ