शक्तेशगढ़ में श्रद्धालुओं ने किया स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शक्तेशगढ़ में श्रद्धालुओं ने किया स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन



शक्तेशगढ़ में श्रद्धालुओं ने किया स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन

अति प्राचीन है भारतीय संस्कृति----अड़गड़ानंद जी महाराज

नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को जहाँ कई  कई हजार भक्तों ने शक्तेशगढ़ स्तिथ परमहंस आश्रम में पहुँचकर यथार्थ गीता के प्रेरणास्त्रोत परमपूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का दर्शन किये वहीं मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक में स्तिथ धार्मिक और आस्था का केंद्र बरचर आश्रम मे भी भक्तों ने स्वामी जी की दिव्य छाया प्रतिमा का दर्शन कर अपने नववर्ष की शुरुआत किये आश्रम स्थल में सेनेटाइजर आदि की  व्यवस्था के साथ व्यापक इंतजाम किये गए थे कोविड -19 महामारी के चलते लगे लॉक डाउन के बाद नए वर्ष में पहली बार शक्तेशगढ़ और बरचर आश्रम में श्रद्धालु जन जुटे शक्तेशगढ़ में नववर्ष पर भक्तों को आशीर्वचन देते हुए परमपूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति अति प्राचीन व पुरातन है उन्होंहे उसी के अनुसार ही जनवरी से लेकर दिसम्बर तक के महीनों का व्याख्या किये शक्तेशगढ़ और बरचर आश्रम पहुँचे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान आश्रमो में वरिष्ठ संत नारद महाराज जी ,तानसेन महाराज जी ,लाले बाबा सोहन बाबा सहित बरचर आश्रम में वितरागानंद महाराज जी सहित अन्य बाबा रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ