सीधी:क्रेशर संचालक कर रहे नियमों की अनदेखी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:क्रेशर संचालक कर रहे नियमों की अनदेखी



सीधी:क्रेशर संचालक कर रहे नियमों की अनदेखी 



 सीधी।
जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के धुम्माडोल में स्थापित रमेश के्रशर संचालक द्वारा शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 
बता दें कि क्रेशर के मशीन और मलबे से धूल के कण पूरे गांव में फैलने से ग्रामीण परेशान हैं। साथ ही जिन किसानो की जमीन पास है वो अपना घर धूल उडऩे के कारण नहीं बना पा रहे हैं जबकि शासन के नियम हैं कि क्रेशर संचालक द्वारा बाउण्ड्री युक्त दीवाल बनायी जाय जिससे धूल अन्य जगहों और गांवो में न फैले, मगर क्रेशर संचालक द्वारा दीवाल युक्त बाउण्ड्री तैयार नहीं करवाया गया जिससे ग्रामीणो को दिक्कत हो रही हैं। साथ ही संचालक शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके साथ-साथ ही निर्धारित सीमा से अधिक का खनन भी कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है मनमनी दर पर गिट्टी बिक्री की जा रही है आसपास के किसानो को भी अधिक रेट में गिट्टी दी जा रही है। संचालक की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि निर्धारित मापदंड से आगे खनन का कार्य करवाया जा रहा है। जिस पर शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और शासन को चूना लग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ