मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला:चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाई जाएगी राशि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला:चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाई जाएगी राशि



मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला:चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाई जाएगी राशि



देवास में आगामी 5 वर्षो में उद्योगों की स्थापना में होंगे 2167 करोड़ रूपये व्यय

देवास जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
 
भोपाल।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवास जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इसके लिए पूरी कार्य योजना बनाई गई है। नये उद्योग जिले में खोले जायेंगे। यहाँ 2 हजार 167 करोड़ रूपये की राशि आगामी 5 वर्षो में उद्योगों की स्थापना में व्यय की जायेगी। इससे 30 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को देवास में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन से किया तथा दिव्यांग बालिका अंजली सिंह की सराहना करते हुए उसे गायिका बनने का आर्शीवाद भी दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें स्व-रोजगार से जोडा जायेगा। उन्हें समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का अवसर दिया जायेगा। प्रदेश की महिलाओं ने कोरोना काल में दो करोड़ मास्क, और साबुन एवं पीपीई किट बनाए। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्कूली बच्चों के गणवेश बनाने का अवसर दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों का पोषण आहार बनाने के लिए जो कारखाने स्थापित किये जायेंगे, उनका संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाएँ ही करेंगी।

सिंगापुर जैसा हो जाएगा देवास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देवास के विकास के लिए कलस्टर विकसित किया जायेगा। यहाँ 290 करोड़ रूपये की लागत से पश्चिमी क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर बनाया जायेगा तथा 240 करोड़ रूपये की लागत से एबी रोड का कायाकल्प किया जायेगा। देवास का स्वरूप सिंगापुर जैसा हो जायेगा।

फिल्म शूटिंग हो सकेगी

मुख्यमंत्री ने श्री चौहान ने कहा कि देवास में अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड विकसित किया जायेगा। मीठा तालाब का सौंदर्यीकरण, माता की टेकरी का विकास और शंकरगढ पहाड़ी क्षेत्र को विकसित किया जायेगा। इससे एडवेंचर एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा। ऐसा प्रयास किया जायेगा की यहाँ पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो सके। यहाँ 10 करोड़ रूपये की लागत से पार्क एवं खेल स्टेडियम भी बनाये जायेंगे।

तीन महीने में नल से मिलेगा नर्मदा जल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत देवास शहर के हर घर में तीन महीने के अंदर नलों के माध्यम से नर्मदा का जल दिया जायेगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतों का मास्टर प्लान बनेगा।

चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाई जाएगी राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हिस्ट्री शीटर, बदमाशों एवं अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महिलाओं से अभद्रता करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। चिट फण्ड कम्पनियों की सम्पति जप्त कर पीड़ितों को राशि लौटाई जायेगी।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री आशीष शर्मा, श्री मनोज चौधरी, श्री पहाड़ सिंह कन्नौज, पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी, श्री विक्रम सिंह पवार, श्री राजीव खण्डेलवाल, श्री सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ