प्लस पोलियो की जगह बच्चों को पिला दिया गया सेनेटाइजर, 12 बच्चों की हालत गंभीर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्लस पोलियो की जगह बच्चों को पिला दिया गया सेनेटाइजर, 12 बच्चों की हालत गंभीर



प्लस पोलियो की जगह बच्चों को पिला दिया गया सेनेटाइजर, 12 बच्चों की हालत गंभीर


मुम्बई।
 महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में प्लस पोलियो ड्राप पिलाने के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। जिसके बाद से बच्चों की हालत बिगड़ने लगी हालात देख उनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने  घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, रविवार को पूरे देश में पोलिया अभियान चलाया गया था। 
जिसके तहत यवतमाल जिले के कापसिकोपरी गांव में भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन बच्चों को स्वास्थ्यकर्मियों ने गलती से पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। कुछ घंटों बाद इन बच्चों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम इनकी निगरानी कर रही है। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक सीएचओ, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक आशा कर्मी को  सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. यवतमाल जिला परिषद के सीईओ डॉ. श्रीकृष्णा पांचाल ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद घटना के दोषी तय किए जाएंगे,अस्पताल में भर्ती बच्चों की तबीयत अब स्थिर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ