माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार,हुई मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार,हुई मौत



माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार,हुई मौत


 मझौली
घटना  पुलिस थाना मझौली के वन परिक्षेत्र मड़वास का है जहां आज 20 फरवरी को सुबह कुछ महिलाओं एंव माँ के साथ लकड़ी लेने गई 12 वर्षीय बालिका तेंदुए की शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज सिंह पिता शिवनारायण सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी खजुरिहा मां एवं गांव की महिलाओं के साथ झपरी के जंगल में लकड़ी लेने गई थी।जहां पर  तेंदुए ने बालिका पर आक्रमण कर  गर्दन मुह में दबा माँ के पास से घसीटते हुए 200 मीटर ले गया। महिलाओं द्वारा हो हल्ला करने पर किसी तरह बच्ची को छोड़ तेंदुआ भाग खड़ा हुआ तब तक बालिका की जान जा चुकी थी। बता दें कि यह घटना संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन की बताई जा रही है जिसमें वन विभाग की भी लापरवाही होना भी नकारा नहीं जा सकता एक और जहां भारी पैमाने पर हरे वृक्षों की कटाई होना साबित हो रहा है वही लोग जंगली जानवरों के शिकार हो रहे हैं यदि वन विभाग अपनी जिम्मेदारियों को निभाए तो शायद इस तरह की घटनाओं से निजात मिल सकती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ